चलिए जानते है कुछ तरीके जिससे इस सवाल का जवाब मिलेंगा कि शेयर मार्केट से रोज पैसे कैसे कमाए ?
देखिये शेयर मार्किट बहुत बड़ा टॉपिक है जिसको एक आर्टिकल में कवर करना मुमकिन नही है तो हम बस उन तरीको के बारे में थोडा सा जान लेते है –
आपको यकीं नही होंगा पर कुछ लोग शेयर मार्किट से डेली लाखो कमाते है | और कमाने के बहुत सारे तरीके होते है जिनकी हम आगे बात करेंगे पर पहले उसके लिए आपके पास एक demat Account होना चाहिए ! अगर आपके पास है तो अची बात है और अगर नही है तो में आपको यहाँ ग्रो अप्प के demat account बनाने के लिए link देता हु जो बिलकुल फ्री होता है आपको किसी भी तरीके की फीस नही देनी रहती –
Create your free demat account by using this link here: Groww
शेयर मार्केट से रोज पैसे कैसे कमाए
शेयर मार्किट से आप रोजाना पैसे कमाना चाहते हो तो ये आर्टिकल लास्ट तक जरुर पड़ना |
देखो शेयर मार्किट से पैसे कमाने से पहले आपको शेयर मार्किट में ट्रेड करना आना चाहिए और कुछ चीजे आपको सीखना होंगा उसके लिए जेसे –
- टेक्निकल एनालिसिस
- इंडीकेटर्स
- चार्ट पैटर्न
- प्राइस एक्शन
1. शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करके
शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करके आप डेली पैसे कम सकते है जेसे की मान लो अपने किसी शेयर को 1000 में ख़रीदा और उसे फिर 1200 में बेच दिया तो यहाँ आपका प्रॉफिट हुआ 200 रूपये | बस याद रहे शेयर का price ज्यादा हो रहा तो कम भी होंगा तो इसीलिए कहते है पहले सीखो फिर ही आओ शेयर मार्किट में |
2. इंट्राडे ट्रेडिंग
शेयर मार्किट में इंट्राडे ट्रेडिंग करके भी आप बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हो | नार्मल ट्रेडिंग से ज्यादा आप इंट्रा डे ट्रेडिंग में कमा सकते हो क्योकि इसमें आपको बहुत जल्दी खरीदना और बेचना रहता है | यहाँ पर आपको कुछ बातो का ख्याल रखना पड़ेंगा –
- स्टॉप लोस और टारगेट पहले लगा लेना |
- चार्ट तो अछे से पडकर ही ट्रेडिंग ले |
- ज्यादातर ट्रेडिंग 5 मिनट और 15 में लेना ही सेफ रहता है |
- मार्किट बंद होने से पहले मार्किट से बहार निकल जाये नही तो ज्यादा चार्जेज देने पड़ेंगे |
- शेयर खरीदते या बेचते समय उस शेयर का वॉल्यूम जरुर देखे |
इसे भी पड़े – How to Build Your Own Millionaire Lifestyle
3. आप्शन ट्रेडिंग
आप्शन ट्रेडिंग ही एक तरीका है जिससे आप सबसे ज्यादा पैसे कम समय में कमा सकते है | अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या होता है इस में तो में आपको बता दू इसमें आपको प्रॉफिट 1X , 2X , 5X और 10X तक मिल सकता है | बस सारा खेल आपके नॉलेज का है तो जितना ज्यादा आपको एक्स्पेरिंस होंगा उतना ज्यादा आप कम सकते हो | चलिए अब बात करते है की आपको किस किस बातो का ध्यान रखना रहता है आप्शन ट्रेडिंग में –
- आपको आप्शन चैन पड़ना आना चाहिए
- और कब हमें put करना है और कब cell करना है आपको पता होना चाहिए |
- और सबसे जरुरी आपको ये पता होना चाहिए की ITM ,ATM और OTM क्या होता है |
Note- सुरु में कम पैसे ले कर ही मार्किट में जाना ताकि लोस भी होता है तो कम ही होंगा |
4.स्कालपिंग ट्रेडिंग
शेयर मार्किट में एक और आप्शन मिलता है आपको एअर्निंग करने के लिए जिसको स्काल्पिंग ट्रेडिंग कहते है |
अगर आपको नही पता तो में बताता हु कि क्या होता है स्काल्पिंग ट्रेडिंग –
स्काल्पिंग ट्रेडिंग में बहुत कम टाइम में आपको ट्रेडिंग करना रहता है | कुछ ही सेकंड का खेल रहता है | पर सबसे जरुरी बात स्काल्पिंग ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास बहुत सरे पोसे होने चाहिए क्योकि इसमें आप बहुत साडी क्वांटिटी में शेयर को खरीदते है |
उदहारण के लिए मन लेते है आपको स्काल्पिंग ट्रेडिंग करना है और आप किसी शेयर की 100000 क्वांटिटी लेते है जिसका price 50 रूपये है | कुछ सेकंड बाद उसका price 55 हो जाता है तो हर एक शेयर में आपको 5 रूपये का प्रॉफिट हुआ मतलब टोटल आपको 500000 का प्रॉफिट हुआ है पर एक बात पर ध्यान देना इतना कमाने के लिए अपने 50 लाख रूपये लगाये थे |