PVC पाइप निर्माण उद्योग में पैसे कैसे कमाएं: व्यवसायिक योजनाएँ

आजकल हर किसीका ,सपना होता है खुद का बिझनेस हो आज की युग मै हर कोई बिझनेस करना चाहता है कौन सा करे यह सोचते रहते हैं|
इस आर्टिकल के मधम से आपको बताना चाहते हैं की. पवस पाइप का बिज़नेस से लाखो रुपये कमा सकते है अपनी फाइनेंसियल कंडीशन अच्छी बना सकते है|
चलिये फिर आज हम आपको PVC pipe के बिज़नेस के बारे मैं बताते है

PVC pipe manufacturing business को सुरू करने से पहले आपको कुछ चीजो के बारे मे जानना जरुरी है
यह क्या होता है उसका उपयोग क्या हैं तो आपको बाताते है PVC pipe का मतलब यह होता हैं की पॉलीविनाइल क्लोराइड पाईप होता है इसका उपयोग कन्स्ट्रक्शन इण्डस्ट्री और विद्युत एवं इरिगेशन मे होता हैं

यदि लोग PVC pipe का manufacturing का बिझनेस करना चाहते हो यह आपके लिए काफी मुनाफे वाला बिझनेस साबित होगा | हमारा देश अभी विकासशील देश है इस लिए यहा निमार्ण कार्य हमेशा चलते रहेंगे जहा पीवीसी पाइप की मांग बहुत ज्यादा रहेगी

पीवीसी पाइप क्या होता है ?


PVC का फुल फॉर्म होता है Poly Vinyl Chloride. ये पाइप काफी सामान्य और सस्ता होता है। ये ज्यादातर ग्रे रंग के होते है, इनका ज्यादातर इस्तेमाल वेस्ट पानी को बाहर निकलने के लिए किया जाता है, जैसे बारिश का पानी, टॉयलेट और बाथरूम का पानी इसके साथ ही इस का उपयोग कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, विद्युत एवं इरीगेशन द्वारा पानी एवं बिजली की सप्लाई के वायर के लिए किया जाता है .pvc pipe को बनाने के लिए काम में आने वाले आम प्लास्टिसाइज़र डीपीओ, डीआईओपी, डीबीपी, डीओए, डीईपी, रेयोप्लास्ट, पैराप्लेक्स आदि हैं.


PVC pipe manufacturing business

पीवीसी पाइप कितने प्रकार के होते हैं ?

  • पीवीसी पाइप अलग-अलग प्रकार के होते हैं
  • अनप्लास्टिक पीवीसी (पीवीसी-यू)
  • क्लोरीनयुक्त पीवीसी (सी-पीवीसी)
  • आणविक उन्मुख पीवीसी (पीवीसी-ओ)
  • हाई इम्पैक्ट पीवीसी (PVC-Hi)
  • यूपीवीसी प्रेशर पाइप
  • .फ्लेक्सिबल पाइप्स
  • यूपीवीसी कॉलम पाइप्स
  • पीवीसी प्लंबिंग पाइप्
  • पॉलीयूरेथेन पाइप्स
  • रिसाइकिल्ड पीवीसी पाइप्स
  • पीटीएफ लाइन्ड पाइप्स
  • वाटर सप्लाई पाइप्स
  • वेस्ट पाइप्स
  • कम्पोजिट पाइप्स
  • एचडीपीई डबल वॉल कॉरुगेटेड पाइप्स
  • यूपीवीसी कृषि सिंचाई पाइप्स

Virtual Reality Fitness business के बारे में डिटेल्स जानकारी

  • हाई स्पीड मिक्सर :- सबसे पहले आपको जरूरत होगी हाई स्पीड मिक्सर की, जोकि नॉनशैल टाइप कैप 50 kg प्रति बैच एवं प्रति घंटा का होगा और यह पूर्ण नियंत्रण और कुलिंग व्यवस्था से भरा होगा.
  • रिजिड पाइप एक्स्ट्रूडर :- इस व्यवसाय में आपको 65 एमएम प्रति 18 पीवीसी रिजिड पाइप एक्स्ट्रूडर प्लांट की आवश्यकता होगी, जिसमें 2 स्क्रू एक्स्ट्रूडर, वैक्यूम साइजिंग यूनिट, कूलिंग टैंक, हौल ऑफ द यूनिट और कंट्रोल्स एवं मोटर आदि के साथ भरी हुई कटिंग डिवाइस भी होती है.
  • स्क्रेपर एवं ग्राइंडर :- आपको हैवी ड्यूटी वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ स्क्रेपर एवं ग्राइंडर की भी आवश्यकता होती हैं
  • पीवीसी पाइप बनाने के लिए कुछ आवश्यक कच्चे माल की ज़रूरत होती है जिस में मुख्य हैं पीवीसी रेसिन, डीओपी, प्रोसेसिंग एसिड्स, लुब्रीकेंट्स, कलर्स, स्टेबलाइजर्स, फिलर्स आदि भी शामिल होती है.
  • पीवीसी पाइप बनाने के लिए कुछ आवश्यक कच्चे माल की ज़रूरत होती है जिस में मुख्य हैं पीवीसी रेसिन, डीओपी, प्रोसेसिंग एसिड्स, लुब्रीकेंट्स, कलर्स, स्टेबलाइजर्स, फिलर्स आदि भी शामिल होती है
  • स्टेबलाइजर :- पीवीसी पाइप्स के बनाने के लिए सामान्य स्टेबलाइजर्स में लेड, बेरियम, कैडमियम, टिन, स्टीयरेट आदि का उपयोग किया जाता है|
  • लुब्रिकेंट्स :- पीवीसी पाइप्स को बनाने में व्यापक तौर पर उपयोग किये जाने वाले लुब्रिकेंट्स ब्यूटी – स्टीयरेट, ग्लिसरॉल मोनी – स्टीयरेट, एपोक्सिडाइज्ड मोनोएस्टर ऑफ़ ओलिक एसिड, स्टारिक एसिड आदि हैं.
  • साइजिंग :– एक्स्ट्रूडर से पाइप को बाहर निकालने के बाद उसे साइजिंग ऑपरेशन में ठंडा किया जाता है. इसमे मुख्य रूप रूप से दो प्रकार के साइजिंग का उपयोग किया जाता है. वह हैं – प्रेशर साइजिंग एवं वैक्यूम साइजिंग आदि.
  • ट्रैक्शन :- साइजिंग के बाद जरुरी अगला कदम ऑपरेशन ट्रैक्शन है. ट्यूब ट्रैक्शन यूनिट एक्स्ट्रूडर द्वारा बाहर निकले हुए पाइप्स की निरंतर ढुलाई के लिए आवश्यक होता है.
  • कटिंग :- इसके बाद लास्ट में कटिंग का कार्य किया जाता है. रिजिड pvc pipe की कटिंग के लिय मूल रूप से 2 तरीके हैं. जोकि मैन्युअल एवं आटोमेटिक हैं. इनके द्वारा पाइप की कटिंग की जाती हैं. फिर पाइप्स को आईएसआई के मार्क के लिए टेस्ट किया जाता है, और सप्लाई करने के लिए तैयार किया जाता है.
  • ट्रांसपोर्ट :- पीवीसी पाइप के निर्माण के बाद अंतिम कदम ट्रांसपोर्ट है. आपको खरीदारों तक पीवीसी पाइप पहुचाने के लिए जरूरी वाहनों की व्यवस्था करनी होगी. .
  • पीवीसी पाइप बनाने वाली मशीन आपको 20 लाख रूपये तक में मिल जाएगी , इसके अलावा उपकरण, कच्चे माल और जगह में कुल मिलाकर आपको 10 से 12 लाख रूपये तक का खर्चा आ सकता है. इसलिए इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुल निवेश 35 से 45 लाख रूपये तक होगा.

1 thought on “PVC पाइप निर्माण उद्योग में पैसे कैसे कमाएं: व्यवसायिक योजनाएँ”

  1. Pingback: how-to-plan-photography-business

Comments are closed.

Scroll to Top