Zero Investment Business Idea: अगर आप भी मैं कारोबार शुरू करने की सोच रहे हो और एक नए बिजनेस आइडिया की तलाश में हो, जिसमें इन्वेस्टमेंट कम हो और मुनाफा अधिक हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इस आर्टिकल में हम यूनीक बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने वाले हैं। जो आपको बहुत ही कम देखने को मिलेगा तो यह बिजनेस आइडिया है “thrift store”
thrift store क्या होता है ?
इसका मतलब यह है कि जो भी सामान हम उपयोग करते हैं और उसका उपयोग ना होने पर हम उसे अपनी स्टोर रूम में रख देते हैं और फिर उसका उपयोग नहीं करते या फिर उसे फेंक देते हैं या किसी को दे देते हैं लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि आप इससे भी पैसे कमा सकते हो तो क्या कहोगे आप ??
thrift store business काफी पुराना है लेकिन अभी इसके मांग, जानकारी अच्छी खासी बढ़ने लगी है। इससे लाखों रुपए लोग कमा रहे हैं।
अभी इसका मार्केट $36 बिलियन का है। और 2025 तक $75 बिलियन तक हो जाएगा। आप समझ सकते हो ये कितने बड़ी ऑपर्च्युनिटी है।
यह बिजनेस का ट्रेंड बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है लोगों को रीसायकल प्रोडक्ट की इंपॉर्टेंस समझ रही है जो लोग भी ब्रांडेड प्रोडक्ट लेना चाहते हैं लेकिन अफोर्ड नहीं कर सकते। वह सभी यह सारे प्रोडक्ट बहुत ही आसानी से खरीदते हैं। क्योंकि उन्हें बहुत ही सस्ते दाम में ब्रांडेड प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं।
आपको जो भी यह सामान जितने भी प्राइस पर मिलता है उस पर आप अपना कमीशन लगाकर इसे आगे सेल कर सकते हो।
Unique Business Idea: Start a Unique Business with an Investment of just 20,000 and Earn double
तो आइए जानते हैं कि thrift store बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हो। क्या स्ट्रेटजी आपको अपनानी होगी, कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा और कितना मुनाफा कमा सकते हो अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो यह बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है आप इसके बारे में विचार कर सकते हो और उसके लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए
How to start Thrift Store Business
इसके लिए आपको कोई ऑफलाइन दुकान लेने की आवश्यकता नहीं है। आप यह काम ऑनलाइन शुरू कर सकते हो। अभी ऑनलाइन का जमाना है आपको बहुत सारे कस्टमर ऑनलाइन बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी जो आप खुद भी कर सकते हो या फिर किसी के द्वारा करवा सकते हो ई-कॉमर्स वेबसाइट।
उसको इस तरह से डिजाइन करना होगा कि आप के सारे प्रोडक्ट अच्छी तरह से डिस्प्ले हो सके और उसका डिस्क्रिप्शन अच्छे से दे सको।
Zero Investment Business Idea: कहा से ये प्रोडक्ट ले??
सबसे पहले आपको खुद अपने या फिर अपने फ्रेंड्स या फिर रिलेटिव्स के प्रोडक्ट ले सकते हो। लेकिन इससे आपका काम ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता इसीलिए आपको बल्क में प्रोडक्ट की आवश्यकता होगी तो उसके लिए आप क्लीयरेंस, एक्सपोर्ट, यह सब जगह से कांटेक्ट करके बल्क में सामान उठा सकते हो
सबसे पहले आपको एक niche तय करना होगा। मतलब आप किस चीज की सेलिंग कर सकते हो जैसे मैंने आपको बताया आप बुक्स, कपड़े, जूते, होम डेकोर, फर्नीचर, ज्वेलरी, ऐसे अन्य और कोई प्रोडक्ट है जिसका आप बिजनेस में उपयोग कर सकते हो।
तो पहले आपको मार्केट रिसर्च करना होगा कि कौन सी चीज आपको आसानी से मिल सकती है और मार्केट में किस की मांग ज्यादा है। और सबसे महत्वपूर्ण की बात यह है कि आपको प्रॉफिट भी देखना बहुत जरूरी है जैसे उदाहरण के तौर पर अगर आप बुक्स रीसेलिंग करते हो तो उसमें आपको 10 से 15% ही मुनाफा मिलेगा।
लेकिन वही अगर आप जूते, ज्वेलरी, महंगे ब्रांड के प्रोडक्ट रीसेल करते हो तो आपको 60 से 70% मुनाफा होगा।
Business Idea: मात्र 25000 की लागत से शुरू कीजिए नया बिजनेस और महीने के ₹40,000 कमाए।
तो प्रॉफिट देखना ना भी बहुत जरूरी है और मार्केट रिसर्च करना भी बहुत आवश्यक है। जब आपका यह सब रिसर्च करके हो जाए उसके बाद आपको वेबसाइट बनानी होगी।
thrift store में कितने निवेश करना होगा??
अगर हम इन्वेस्टमेंट की बात करें तो सबसे पहले वेबसाइट बनाने का खर्चा।
प्रोडक्ट को साफ करना बहुत जरूरी है। तो उसका लॉन्ड्री क्लीनिंग करने के बाद ही आप उसे डिस्प्ले में या फिर सेल करने के लिए रख सकते हो।
पैकिंग एंड डिलीवरी के खर्चे
फोटोग्राफी
फिर भी बहुत कम निवेश के साथ आप बहुत ही अच्छा बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो। ऑफलाइन शॉप में हर महीने का रेंट देना होता है।
thrift store की मार्केटिंग कैसे करें ?
आजकल सभी लोग सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करते हैं क्योंकि ज्यादातर कस्टमर्स आपको वहीं से मिलते हैं। तो आप अपने प्रोडक्ट की फोटोग्राफी करके उसे डिस्प्ले कर सकते हो।
उसका पोस्ट अपलोड कर सकते हो इंस्टाग्राम पर उसके बारे में और जानकारी दे सकते हो।
तो बहुत चांसेस बढ़ जाते हैं आपके प्रोडक्ट बिकने के मार्केटिंग करना बहुत आवश्यक है ताकि जल्द से जल्द आपके बिजनेस ग्रो करे। और अच्छा मुनाफा कमा सको।प्रॉफिट मार्जिन आप अपने हिसाब से लगा सकते हो।
अगर आपको ये business idea पसंद आया है तो आप इसके बारे में और जानकारी निकाल सकते हो। और बिजनेस शुरू कर सकते हो।
अगर आपके कोई सवाल है तो नीचे जरूर कमेंट कीजिए हम आपकी मदद करेंगे। और ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कीजिए और गूगल न्यूज पर हमें फॉलो कीजिए धन्यवाद।