How to get Gas agency dealership 2023

यदि आप खुद का गैस एजेंसी शुरू करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा पढ़िए। इसमें मैंने पूरी जनकारीआपको दी है। जिससे आपको सारे प्रोसीजर समझ आएंगे। कैसे आपकों Gas agency dealership मिल सकती है।

LPG हमारे घरों के लिए कितना आवश्यक है ये आप सभी जानते हैं और सिर्फ घर मे नहीं, बिजनेस में भी एलपीजी काफी काम आता है होटल, रेस्टोरेंट, स्ट्रीट फूड, फूड ट्रक, छोटे-मोटे बिजनेस में भी आपको गैस सिलेंडर की जरूरत होती है ।

और इसी कारण से इसमें प्रॉफिट मार्जिन भी काफी अच्छा मिलता है क्योंकि उसकी रिक्वायरमेंट उतनी है उतनी जरूरत है। आपको 1 महीने में 1 सिलेंडर की आवश्यकता होती है लेकिन अगर वही आप बिजनेस अकाउंट से देखें तो उनको हर हफ्ते जो कि  24,47 kg का सिलेंडर होता है, वह भी कम पड़ता है उनको क्योंकि इतनी कुकिंग करते हैं, तो प्रॉफिट मार्जिन तो काफी है हम डिटेल में आगे देखेंगे

hp gas dealership

लेकिन आप सभी को पता है कि एलपीजी को हैंडल करना भी बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम है वह किसी को भी नहीं सोप सकते, इसीलिए जब इसकी एजेंसी दी जाती है गवर्नमेंट के द्वारा वह पूरी तहकीकात करती है आपके बैकग्राउंड के बारे में जानती हैं और सब कुछ ठीक होने के बाद ही वह आपको एक गैस एजेंसी डीलरशिप देती है

सबसे पहले हम देखेंगे कि कौनसी कंपनी हमे Gas agency dealership देते है।

  • Hp Gas
  • Bharat Gas
  • Indane Gas

यह ३ गर्वनमेंट ऑयल कंपनी है। जो आपको dealership देते है।

Gas agency dealership: Eligibility criteria

  • एप्लीकेंट इंडिया का रहवासी होना चाहिए
  • Minimum 10वीं pass चाहिए (Not applicable for freedom fighter)
  • Age limit  21 to 60 years (Not applicable for freedom fighter)
  • जो कैंडिडेट अप्लाई कर रहा है OMC का कर्मचारी नहीं होना चाहिए या फिर OMC का फैमिली सदस्य नहीं होना चाहिए।

Types of dealership

चार प्रकार के डीलरशिप होते हैं।

  1. शहरी वितरक
  2. अर्बन वितरक
  3. ग्रामीण वितरक
  4. दुर्गम क्षेत्रीय वितरक

Application fees for Gas agency dealership

अर्बन वितरक

Open    10,000
OBC5,000
SC/ST 3,000

ग्रामीण & दुर्गम क्षेत्रीय वितरक

Open    8,000
OBC4,000
SC/ST 2,500

Reservation 

Open    50.5%
OBC22.5%
SC/ST 27%

What is the procedure to apply for gas agency dealership 

गैस एजेंसी डीलरशिप पाने के लिए आपको ऑनलाइन नोटिफिकेशन जो जारी होता है वह देखना होगा समय-समय पर गैस एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आती है अलग-अलग लोकेशन के लिए अलग-अलग स्टेट के लिए एप्लीकेशन निकलती है तो आपको समय-समय पर देखना होगा कि कब आप की नोटिफिकेशन जा रही है और फिर आपको फॉर्म फिल अप करके वह एजेंसी के लिए अप्लाई करना होगा।

गैस एजेंसी डीलरशिप नोटिफिकेशन पब्लिश होता है आनलाइन आप यह लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हो।

Gas Agency Dealership 2023 के लिए एलपीजी वितरण चयन वेबसाइट पर अप्लाई करे 

आगे हम डिटेल में प्रोसीजर देखते हैं कि कैसे आप फॉर्म फिलअप कर सकते हो कुछ इंपॉर्टेंट बातें जो आपको ध्यान रखनी होगी फॉर्म फिलअप करते वक्त।

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा आपका वैलिड मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर आपको ओटीपी प्राप्त होगी ओटीपी डालकर आप अपना प्रोफाइल बना सकते हो।
How to get Gas agency dealership
  • वेबसाइट पर आपको नोटिफिकेशन दिखेगी आप अपने शहर के हिसाब से आपके लोकेशन के हिसाब से आप वह नोटिफिकेशन ओपन कीजिए और उसके लिए अप्लाई करना स्टार्ट कर दीजिए
  • इसके लिए आपको एप्लीकेशन फी भरना होगा जो कि नॉन रिफंडेबल है कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि आप जो कैटेगरी में आते हो Open, SC, ST उनके लिए अलग-अलग एप्लीकेशन फ्री दी गई है।
  • Application करते वक्त कुछ बातें आपको ध्यान रखनी है जैसे आपके पास गोडाउन की सुविधा होनी चाहिए क्योंकि आप एलपीजी गैस सिलेंडर रखने के लिए आपके पास स्टोरेज होना चाहिए अप्लाई करते वक्त आपके पास जगह होनी चाहिए या फिर आपकी खुद की हो या फिर आप रेंट पर भी ले सकते हो क्योंकि एक बार अगर आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाता है तो इंस्पेक्शन के लिए गवर्नमेंट के कर्मचारी आएंगे और वह इन्वेस्टिगेशन करेंगे कि आपके पास गोडाउन है कि नहीं है पर्याप्त जगह है कि नहीं है और जो भी उनके रूल्स रेगुलेशन है उस गोडाउन को लेकर उसको आप फॉलो कर रहे हो कि नहीं सब कुछ चेक करेंगे।
  • सारी चीजें रूल्स के मुताबिक होगी तो आपको गैस एजेंस डीलरशिप मिल जाएगी।
  • और अगर आप सिलेक्ट हो गए तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा आपके जो फील्ड है जो गोडाउन है जैसे मैंने कहा वह वेरिफिकेशन के लिए जाएगा आपको डॉक्यूमेंट जो उनको लगते हैं वो देने होंगे आपको 10% security deposit देना होगा।
  • सब प्रोसीजर हो जाने के बाद आपको एक ट्रेनिंग दी जाएगी जो कि बहुत जरूरी है क्योंकि आपको पता है कि आप बहुत ही इनसेंसेटिव चीज का बिजनेस कर रहे हो जिसके बारे में पर्याप्त नॉलेज होना बहुत जरूरी है तो आपको ट्रेनिंग जाएगी कि कैसे हैंडल करना है गैस सिलेंडर को कैसे स्टोरेज करना है कुछ टिप्स आपको सिखाए जाएंगे अगर आप बहुत सारी चीजें ट्रेनिंग अच्छे से कर लेते हो तो आपको सारी प्रोसीजर कंप्लीट हो जाता है उसके बाद आपको एक-एक गैस एजेंसी डीलरशिप मिल जाती है।

User Manual for Applicant 

इस user Manual pdf से आपको काफी मदद मिलेगी फॉर्म फिलअप करने में।

Click here

List of documents:

आपका एक बार सिलेक्शन हो जाए तो उसके बाद मैं आपको कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे 7 दिन के अंदर। link में यहां पर दे रही हूं आप इस link पर जाकर सारे डाक्यूमेंट्स के बारे में जान सकते हो कि कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपको सबमिट करने होंगे।

Click here 

Advertisement Link 2023 for various State

Investment in Gas agency dealership

Investment की बात करें तो इसमें काफी Investment लगती है, 10 से 20 लाख investment आपको एक गैस एजेंसी लेने में लग जाती है, क्योंकि इसमें आपको एक स्टोरेज गोडाउन की भी जरूरत होती है उसका मेंटेनेंस बाकी चीजों का मेंटेनेंस यह सारी चीजों में आपको काफी पैसे लगते हैं या आपको इन्वेस्टमेंट ज्यादा लगती होगी कि यह 10 20 लाख का इन्वेस्टमेंट है लेकिन जब आप इसे शुरू करोगे आप की जब आमदनी स्टार्ट होगी आपको जो प्रॉफिट मिलेगा तो वह आपके कुछ ही समय में पूरा कवर कर जाएगा इसके लिए हमें आगे देखना है कि क्या प्रॉफिट हमें इससे मिल सकता है।

Profit margin in Gas agency dealership 

gas agency मे 30 – 40% margin मिलता है।

Per cylinder Rs.44 profit margin

अगर आप 5000 से 8000 तक की सिलेंडर सेल करते हो हर महीने तो आप 3 से 5 लाख हर महीने प्रॉफिट कमा सकते हो।

इसमें इन्वेस्टमेंट थोड़ी ज्यादा है लेकिन हर महीने आप उतना प्रॉफिट कमा लेते हो जिससे आपकी इन्वेस्टमेंट कवर हो जाती है।

Conclusion 

यह ऐसा बिजनेस है जहां हमेशा हमें एलपीजी लगने वाली है किचन में खाना बनाने के लिए गैस बहुत जरूरी है तो चाहे वह एक घर हो या फिर होटल हो रेस्टोरेंट हो बहुत ही ज्यादा क्वांटिटी में वहां गैस सिलेंडर्स की रिक्वायरमेंट होती है। 

आप लोकेशन भी अच्छा सिलेक्ट किजिए जिससे आपको फायदा हो, और सारे डाक्यूमेंट्स आप रेडी रखना है।

एक प्लॉट का होना आपके पास बहुत जरूरी है उसके बिना अप्लाई नहीं कर सकते हो अगर आपके पास खुद की जमीन है पहले से तो यह काफी फायदेमंद होगा आपके लिए क्योंकि आपके काफी पैसे बच जाएंगे इन्वेस्टमेंट के लिए।

अगर आप इंटरेस्टेड हो यह बिजनेस करना चाहते हो तो जो भी मैंने link दिए हैं आप उस पर क्लिक कीजिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाइए और सारी जानकारी वहां से आप ले सकते हो और अपना फॉर्म फिल कर सकते हो फिर भी अगर आपको कोई सवाल है गैस एजेंसी डीलरशिप के विषय में तो आप जरूर कमेंट कीजिए हम आपकी मदद करेंगे

अधिक बिजनेस आइडिया की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Scroll to Top