कम खर्च में कैसे शुरू करें चप्पल बनाने का व्यवसाय ?

दोस्तों अगर आप किसी लघु उद्योग करने का सोच रहे है और आपका बजट भी काम है तो इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही कम बजट वाले उद्योग की जानकारी मिलेंगी। जिसमे आपको बहुत काम मेहनत करनी पड़ेंगी और अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते है।

आपके सरे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।
जैसे

  • कैसे मुनाफा कमाएंगे ?
  • कोनसा प्रोडक्ट बनने वाला है ?
  • कैसे मैन्युफैक्चरिंग होंगी ?
  • कैसे आप इसको बेचेंगे ?
chappal making machine

कोनसा प्रोडक्ट बनने वाला है ? chappal making machine


तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे chappal making machine के बारे में। कमसे काम 4 हजार के बजट से आप ये बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

कैसे मैन्युफैक्चरिंग होंगी ?

chappal making machine


मशीन के साथ एक दाई मतलब एक खाचा मिलता है या चाहे तो आप अपने हिसाब से बनवा सकते है। उस खाचे को रॉ मटेरियल के साथ मशीन के बिच में रखते है। फिर मशीन के हैंडल को दबाने से खाचे की मदद से चप्पल के आकर का रॉ मटेरियल कट कर अलग हो जाता है। तो आप चाहो तो सिंगल डाई काटो या डबल , दोनों कट जाएँगी। और याद रहे ये सब कुछ हम अपने हाथो से कर सकते है। हमें बिजली की जरुरत नहीं है। जिससे आपके बहुत सरे पैसे बच जायेंगे।

अब आपके मन में सवाल आया होंगे कि इस मैन्युअल मशीन से हम कितनी चप्पल बना सकते है ?


तो हम आपको बता देते है कि इस मशीन कि मदद से आप एक घंटे में 30 पेअर बन सकते है मतलब दिन के 8 घंटे आप काम करते हो तो कमसे काम 250-300 पेअर चप्पल बना सकते है एक दिन में।

अगर आप ज्यादा चप्पल बनाना चाहते हो अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए तो एक ऑटोमेटिक मशीन भी आती है जिससे आप एक दिन में 1400 – 1500 चप्पल बना सकते है।

अब चप्पल तो बना ली ! अब उसमे कोई डिज़ाइन या प्रिंट तो देना पड़ेंगे उसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए।
तो उसके लिए एक प्रिंटेड शिट रहती है उसे अपने मशीन से कटे गए चप्पल के ऊपर रखते है और कलर को उसके ऊपर रोलर कि मदद से लगते है।
बहुत सारी डिज़ाइन आप बना सकते है जैसे –

  • flowers
  • addidas
  • puma
  • facebook
  • motu patlu
  • chota bhim

अब अगर आप एक्स्ट्रा फिनिसिंग करना चाहते है तो एक मोटर लेना पड़ेंगे जिसमे सामने हम sand paper लगते है और इसी मोटर से हम चप्पल कि बध्धी को चप्पल में डालने के लिए छेद करते है। जो छेद रहेंगे वो बध्धी के साइज पर रहता है कि साइज क्या है उसका।

Slipper Strap Fitting Clip
sand pape

फिर बध्धी को आसानी से डालने के लिए एक टूल अत है उसकी मदद से बहुत ही आसानी से बध्धी डाली जा सकती है।

अब फाइनल प्रोडक्ट तैयार है उसे अब अच्छे से साफ या पोलिश करते है ताकि धूल मिटटी साफ हो जाये और फिर डब्बो में पैक कर दिया जाता है।

अब शिट की बात करे तो अलग अलग टाइप की शिट मिलती है मार्किट में। आप अपने बजट के हिसाब से शिट ले सकते है। और शिट और बध्धी एक ही कलर की भी मिल jati है।
आप चाहो तो अपने ब्रांड के नाम पर भी शिट और बध्धी भी बनवा सकते है सीधे फैक्ट्री से।


Note – और याद रहे रॉ मटेरियल सीधे फैक्ट्री से ले। किसी भी डीलर के चक्कर में न पड़े।

अब अपने बना लिया तो अब बात है कैसे आप इसको बेचेंगे ?


देखा एक आप खुद इनको मार्किट में जा कर बेच सकते है या मार्किट में दुकान वालो को अच्छे रेट में देखने के लिए दे सकते हो। चप्पल कि दुकान वालो से संपर्क में रहने से कई फायदे होंगे। जैसे ज्यादा माल बनाना पड़ेंगे तभी तो ज्यादा माल सप्लाई कर पाएंगे। फिर अच्छी कमाई कर पाएंगे।

अब बात करते है कि कितना मुनाफा कमा सकते है ?


तो सीधी बात करे तो अगर आप सारा काम खुद ही कर रहे हो तो एक पिस पर आपको 20 से 25 रुपये बच जाते है।
और आपके एरिया पर भी डिपेंड करेंगे। अगर अच्छा एरिया है तो दिन के 1500 से 2000 कमाया जा सकता है।

अब अगर आप मशीन लेने में असमर्थ हो तो सीधे 4000 5000 का माल ले कर भी अपना बिज़नेस सुरु कर सकते है।

2 thoughts on “कम खर्च में कैसे शुरू करें चप्पल बनाने का व्यवसाय ?”

  1. Pingback: जीरो इन्वेस्टमेंट से पैसे कमा सकते | Want to know how to start business from zero investment? - कारोबार सहायता

  2. Pingback: 5D hologram advertising fan - business ideas hindi - कारोबार सहायता

Comments are closed.

Scroll to Top