आज का आर्टिकल उन स्टूडेंट्स के लिए है जो 12वीं पास है, बहुत सारे बच्चे ऐसे है, जो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए उसके बहुत सारे कारण है पहले तो फाइनैंशल परेशानी की वजह से। इस कारण से भी बहुत लोग अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं और कुछ लोगों को आगे पढ़ने की रुचि नहीं होती इस कारण से भी वे लोग सिर्फ 12th तक ही अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं।
या आर्टिकल में हम ऐसे बिजनेस के बारे में आपको बताएंगे जो आप दसवीं के बाद या बारहवीं कक्षा के बाद भी आप कर सकते हो और लाखों में कमाई कर सकते हो वो भी बहुत कम निवेश से (Low investment high profit small business from home ideas )
अगर आप 12th पास करने के बाद कोई भी नौकरी के लिए जाते हो तो उसके लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और साथ ही आपको 10,000 से 15,000 से ज्यादा सैलरी नहीं मिलती और इतनी सैलरी में आप अपना फ्यूचर नहीं बना सकते हो न ही अपने परिवार का खर्चा निकाल सकते हो।
इसीलिए बहुत जरूरी है कि आप खुद का बिजनेस करें भले वह छोटा ही क्यों ना हो लेकिन खुद के बिजनेस में आपको मुनाफा होगा। चलिए शुरू करते हैं अगर आप बिजनेस करना चाहते हो तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए
Business Ideas in Hindi- 12वीं पास लोगों के लिए 50,000 महीना कमाई के तरीके
- Dropshipping Services
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस ये होता है जिसमें आप बिना कुछ काम किए आपको अच्छी कमाई हो जाती है जैसे उदाहरण के तौर पर किसी को ऐप बनवाना है या वेबसाइट बनानी है वे २० हजार रूपए लेकर यही काम १० हजार में करवाते हो तो आपको १० हज़ार का मुनाफा हो जाता है बिना कुछ किए।
ड्रॉपशिप के बारे में आप ऑनलाइन पता कर सकते हो बहुत लोग इसका कोर्स शिखा रहे है। आप फ्री में सीख सकते हो।
इसके खास बात यही है कि आपके पास स्किल्स ना होते हुए भी आप वह काम दूसरों से करवा कर अच्छे पैसे कमा सकते हो।
2. House cleaning Services
आप house cleaning services business भी स्टार्ट कर सकते हो। इसकी डिमांड मार्केट में काफी है।
जैसे कि आप सभी जानते हो अभी लोग काफी एडवांस हो चुके हैं हर कोई नौकरी या कोई बिजनेस करते हैं उनके पास इतना समय नहीं होता कि वह घर की साफ सफाई में समय दे पाया और जब ऐसी कोई सर्विस देता है तो उनको काफी मदद मिल जाती है। और जो सर्विस देते हैं उन्हें भी मुनाफा होता है।
देखे बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो बुजुर्ग घर की भी साफ-सफाई नहीं कर सकते यह बहुत सारे लोग दिव्यांग है आजकल तो अच्छे खासे लोग यह सर्विस का लाभ उठाते हैं क्योंकि कुछ पैसे देकर उनका काम आसानी से हो जाता है जिसके लिए उनने समय नहीं देना होता।
बस आपको इसमें अच्छी कस्टमर सर्विस देनी है जिससे कि आपके क्लाइंट आप से जुड़े रहे हैं।
3. Moving and Packing Service
Moving and packing service business काफी फायदेमंद बिजनेस है। अगर यह बिजनेस किसी शहर में शुरू करते हो तो आपको बहुत मुनाफा हो सकता है।
आप कंपनी का भी काम कर सकते हो लेकिन आप घरों को टारगेट करोगे तो भी ज्यादा फायदा है।
क्योंकि शहरों में बहुत सारे लोग किराए पर रहते हैं और उन्हें हर 11 महीने में शिफ्टिंग करना होता है। या फिर बहुत सारे लोग अपने पुराने घर से नए घर में शिफ्टिंग लेते हैं। इसमें आपको क्लाइंट ढूंढने की जरूरत नहीं है क्लाइंट खुद आपको ढूंढते हुए आएंगे और अच्छा खासा चार्ज करते हैं। और लोग उन्हें वह पैसे देते भी है क्योंकि उन्हें वैसे सर्विस मिलती है।
आप मूविंग एंड पैकिंग सर्विस के बारे में सोच सकते हो इसमें आप अनगिनत पैसे कमा सकते हो ये आपके मेहनत पर निर्भर करता है और आप कितनी अच्छी मार्केटिंग अपनी बिजनेस की करते हो उस पर निर्भर करता है।
4. Pest control Services
यदि आप खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हो तो यह बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है पेस्ट कंट्रोल सर्विस बिजनेस आप सभी जानते हैं कि हर किसी के घर में कीड़े मकोड़े की समस्या होती है और हर कोई इससे परेशान है और हर थोड़े दिन में वह पेस्ट कंट्रोल अपने घर में करवाते हैं।
तो आप इसके बारे में अधिक जानकारी निकाल कर पेस्ट कंट्रोल सर्विस दे सकते हो इसमें यकीन मानिए बहुत पैसा है। क्योंकि हमारे देश की आबादी बहुत है। तो आपको क्लाइंट्स बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे इस पर आपको डिटेल जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए मैंने बहुत अच्छे से समझाया है।
Business idea: बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट से शुरू करिए एक ऐसा बिजनेस जिससे आप लाखों कमा सकते हो
5. Dance instructor
अगर आप में कोई कला है जैसे कि डांस करना पसंद है या फिर आपने कोई डांस का कोर्स किया है या कोई म्यूजिक का आपको नॉलेज है। तो आप अपनी यह कला को प्रोफेशन में बदल सकते हो।
आप जानते हो कि आज के दौर में कला को कितना अहमियत दी जाती है। बहुत सारे बच्चे हैं जो डांस, म्यूजिक सीखना चाहते हैं।
तो आप अपना खुद का क्लासेस खोल कर क्लास ले सकते हो या फिर उनके घर जाकर उन्हें सिखा सकते हो। यह भी बहुत अच्छा जरिया है पैसे कमाने का।
तो दोस्तों ये आर्टिकल में मैंने कुछ बिजनेस आइडिया शेयर किए हैं (12 unique business ideas in india 2023)! बारहवीं कक्षा के बाद आसानी से बिजनेस कर सकते हैं जिसमें ज्यादा कोई पढ़ाई लिखाई, सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती।
लेकिन अच्छे पैसे कमा सकते हो जीतना एक नौकरी से नही कमा सकते, उतना बिजनेस करके पैसे कमा सकते हो। धन्यवाद