Business Idea: मात्र 25000 की लागत से शुरू कीजिए नया बिजनेस और महीने के ₹40,000 कमाए।

Business idea: जैसा आप सभी जानते हैं कि हर कोई खुद का कारोबार शुरू करना चाहता है क्योंकि नौकरी मिलना मुश्किल तो है ही साथी वह भी एक जिम्मेदारी वाला काम है आपको किसी के अंडर काम करना होता है। सैलरी 10, 15 हजार से ज्यादा नहीं होती। जिससे अपने परिवार की जरूत अच्छी तरह से नहीं निभा सकते। अपने फ्यूचर सिक्योर नहीं कर सकते, 

इसी कारण वर्ष हर व्यक्ति चहता है कि वह खुद का कारोबार शुरू करें भले वह छोटा ही क्यों ना हो और अच्छे खासे मुनाफा कमाए लेकिन उसमें निवेश करने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं। 

यह बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से बहुत लोग बिजनेस नहीं कर पाते हैं तो आज के आर्टिकल में हम ऐसे बिजनेस आइडिया के लेकर आए हैं जिसमें आप कम निवेश के साथ बिजनेस शुरू कर सकते हो और महीने के ₹40000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं।  

आप सभी जानते हैं कि हमारा भारत देश जनसंख्या में दूसरे स्थान पर है पूरे विश्व में

तो जहां जनसंख्या इतनी ज्यादा हो तो वहां हर प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाई भी बढ़ जाती है। और आप सभी जानते हैं हर कोई उन्नति कर रहा है। वैसे ही हर किसी के घर में आपको एक वाहन जरूर दिखेगा कार, बाइक्स यह आम बात हो गई है। मिडिल क्लास आदमी या low middle-class आदमी के पास भी एक बाइक तो होती है इतना वो अफोर्ड कर सकते हैं। 

तो जैसे-जैसे यह वाहन की संख्या बढ़ रही है तो इनकी सर्विस करने की आवश्यकता भी है तो उसको मेंटेनेंस, कार वॉशिंग, रिपेयरिंग, स्पेयर पार्ट ऑटोमोबाइल शॉप की संख्या भी बढ़ रही है। तो इतने सारे बिजनेस आइडिया में से आज हम कार वॉशिंग बिजनेस (Car washing business) की बात करेंगे। आप कार वॉशिंग बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो क्योंकि यह कम बजट में आप शुरू कर सकते हो साथ ही इसमें मुनाफा भी अच्छा है आपको कस्टमर आसानी से मिल जाएंगे।

Business Idea: Car washing business कैसे शुरू करे?

Car washing business आप कही से भी शुरू कर सकते हो शहर हो या गांव क्योंकि अब हर जगह आपको वाहन देख जाएगी। 

इसके लिए आपको एक बड़े जगह की आवश्यकता होगी अगर आपके पास खुद की जगह है तो इन्वेस्टमेंट के पैसे काफी कम हो जाएंगे और जगह का चयन भी आपको बहुत सोच समझ कर करना है मार्केट एरिया भीड़ भाड़ इलाकों में आपको आपका कार वॉशिंग सेंटर (Car washing Center) नहीं शुरू करना है। क्योंकि जब कार पार्क होगी तो उससे सभी को परेशानी होगी। 

इसीलिए ऐसी जगह आपको यह सेंटर ओपन करना है जो भीड़ भाड़ वाली जगह ना हो और आसानी से आप सर्विसिंग कर सको। 

Small business idea: मात्र 10000 के निवेश से शुरू करे ये प्रॉफिटेबल बिजनेस और कमाए 30 से 40,000 हर महीने।

Car washing business investment

साथ ही आपको गाड़ी धुलाई के लिए मशीन की आवश्यकता होगी यह मशीन (car washing machine) आपको 15000 से इसकी शुरुआत होती है और करीब एक डेढ़ लाख तक की मशीन आपको मिल जाएगी। जितनी ज्यादा ऑटोमेटिक मशीन होगी उतनी उसकी कीमत भी ज्यादा होगी तो शुरुआत में आप मैनुअली और छोटे स्तर की मशीन खरीद सकते हो जिससे आप कम कीमत पर मशीन खरीद के अपना बिजनेस शुरू कर सको और जब आपको ज्यादा कस्टमर मिलने लगे बिजनेस बढ़ने लगे तब आप ऑटोमेटिक मशीन इंस्टॉल कर सकते हो। 

शुरुआत छोटी सी ही कीजिए जिससे आपके कम निवेश में हो जाए 

business idea - car washing
car washing business

इसके साथ ही आपको छोटी मोटी बहुत सारी चीजों की आवश्यकता होगी वैक्यूम क्लीनर,हाई प्रेशर स्प्रे एक्सट्रैक्शन मशीन, ड्राई वैक्यूम मशीन, कार वाश केमिकल कार केयर प्रोडक्ट्स रबिंग और वाशिंग पेंट प्रोटेक्शन इत्यादि।

बाकी सब मटेरियल, उपकरण कि जो आपको आवश्यकता होगी वह कम पैसों में आप खरीद सकते हो लेकिन अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे हैं तो आप अच्छी मशीन के साथ शुरुआत कर सकते हो जो थोड़ी महंगी हो।

Car washing business plan, मार्केटिंग कैसे करे?

मार्केटिंग करना किसी भी कारोबार के लिए बहुत ही आवश्यक है अगर आप ऑटो मोबाइल रिपेयरिंग शॉप के साथ टाई अप करते हो या उनके आसपास में ही अपना कार वॉशिंग सेंटर शुरू करते हो तो आप क्लाइंट एक्सचेंज कर सकते हो। 

आपके कारोबार का प्रचार भी करना बहुत जरूरी है बिना प्रचार किए कारोबार बढ़ाने में बहुत समय लग जाता है। आपको कुछ ऑफर्स भी रखनी चाहिए। सर्विस बहुत अच्छी अगर आप कस्टमर को दोगे तो वह ग्राहक हमेशा के लिए आप ही के पास आएंगे। 

और साथ ही साथ अगर आप बिजनेस बढ़ाना चाहते हो तो आप कार से रिलेटेड और भी चीजें जोड़ सकते हो जैसे कार इंस्पेक्शन, कार इंटीरियर स्पा, कार रबिंग एंड पॉलिशिंग, सनरूफ सर्विस, यह सब सर्विस के चार्जेस बहुत अच्छे होते है। इससे आप अधिक कमाई कर सकते है। 

जितना अच्छा व्यवहार और रिलेशनशिप आप अपने ग्राहक से बनाकर रहोगे आप का कारोबार उतना ही बढ़ेगा तो यह सारी मार्केट स्ट्रेटजी होती है जो आपको समझनी होगी और अपनानी भी होगी।

कितना प्रॉफिट मिलता है कार वॉशिंग बिजनेस से? (car washing business profit)

अगर हम प्रॉफिट की बात करें तो कार वॉशिंग बिजनेस (Car washing business) में बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है।

सभी कार वॉशिंग चार्जेस अलग अलग होते की क्योंकि सभी ब्रांड के चार्जेस भी अलग होगे जेसे स्वीडन – 1400/-, स्मॉल हैचबैक – 1500/-

और बाइक वॉश की कीमत कम होते है। ₹100 – ₹250, लोकेशन पर भी चार्जेस निर्भर करता है।

हम एक उदाहरण के तौर पर बात करेंगे कि अगर आपके पास 10 गाड़ी आती है वॉश के लिए। अंदाज़ अगर हम एक कार वॉशिंग की कीमत 300 है। 

अगर आपके पास 10 गाड़ियां भी आती है तो ₹3000 आप एक दिन में कमा सकते हो यह आंकड़े थोड़े आगे पीछे हो सकते हैं। 

यह निर्भर करता है आपके कस्टमर आपके सर्विस चार्जेस पर फिर भी आप 20 दिन में  ₹60,000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हो 

यह आपको सोचना होगा कि आप कैसे कस्टमर को अट्रैक्ट करते हो और वह कैसे आपके पास सर्विसिंग के लिए आए उसके लिए आपको मार्केट स्ट्रेटजी अपनाना होगा, बिजनेस प्लान करने होंगे तो अगर आप कोई नई बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हो या नए बिजनेस आइडिया की तलाश में हूं तो यह कारोबार बहुत ही बेहतरीन है। 

सुनने में आपको लगेगा कि कार वॉशिंग बिजनेस (Car washing business) है। लेकिन मुनाफा अधिक है।

कई ऐसे बिजनेस है जिसमें लाखों रुपए निवेश करने होते हैं। उसके बाद हमें थोड़ा ही मुनाफा होता है लेकिन कार वॉशिंग बिजनेस (Car washing business) ऐसा कारोबार है जिसमें आप कम निवेश के साथ अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

ऐसे ही यूनिक बिजनेस आइडिया के लिए हमें फॉलो करे Google News पर।

Scroll to Top