Business Idea: यूनिक बिजनेस आइडिया से शुरुआत करें अपने बिजनेस की और हर महीने लाखों रुपए कमाए।

Business idea: आप कोई यूनिक बिजनेस आइडिया(unique business idea) की तलाश में है। कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसमें निवेश कम हो और मुनाफा अधिक हो। ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जो हर कोई नहीं कर रहा और जो काफी प्रसिद्ध भी हो। तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिसे शुरू करने के बाद में आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। बस, उसके लिए आपको बिजनेस को समझना होगा, बिजनेस प्लानिंग करनी होगी, मार्केटिंग करनी होगी अगर छोटी-छोटी बातों पर आप ध्यान देते हो तो आप एक सक्सेसफुल बिजनेस कर सकते हो।

हम जिस बिजनेस आइडिया (Business idea) की बात कर रहे हैं वह है “गोल्ड फिश फार्मिंग बिजनेस आइडिया” (Goldfish farming business idea)

गोल्ड फिश एक सुनहरी मछली होती है। गोल्डफिश काफी प्रसिद्ध और आकर्षित मछली है। गोल्डफिश पालतू जानवरों के रूप में रखने के लिए सबसे लोकप्रिय प्रकार की मछलियों में से एक है। वह बहुत सुंदर होती है, और गोल्डफिश के कई प्रकार होते हैं (types of goldfish)इसके बारे में हम आगे देखेंगे

गोल्ड फिश सिर्फ भारत में नहीं बाहरी देशों (USA, UK,CANADA,JAPAN,CHINA, etc.)में भी काफी प्रसिद्ध है। इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है सभी लोग अपने घरों में गोल्ड फिश एक्वेरियम रखते हैं कुछ लोगों को गुड लक के लिए रखते हैं। कुछ लोग बस एक डेकोरेशन के लिए रखते हैं। और कुछ लोगों को मछलियां काफी पसंद होती है इसलिए अपने घर में रखते हैं।

दूसरे देशों में तो इसकी डिमांड काफी है। लेकिन हमारे भारत में भी काफी पॉपुलर हो रहा है और जल्द ही हर किसी के घर में आपको एक एक्वेरियम जरूर दिखेगा जिसमें वह मछली पालना चाहेंगे तो अगर आप अभी से गोल्ड फिश फार्मिंग करना बिजनेस शुरू करते हो तो आपको काफी मुनाफा हो सकता है। देखिए जिस की डिमांड ज्यादा है तो वहां पर आप सप्लाई कर सकते हो बस आपको कुछ स्ट्रेटजी अपनानी होगी। 

जिससे आपको सक्सेस जल्दी मिले और इसी के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे जिससे आपको काफी नॉलेज मिलेगा तो अगर आप इंटरेस्टेड हो तो यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए।

ये भी पढ़े Business Ideas in Hindi –  लड़कियों और महिलाओं के लिए घर बैठे 25 से 50000 महीना कमाने के तरीके

Types of goldfish

  1. कॉमन गोल्डफिश (common goldfish)
  2. Comet goldfish 
  3. शुबुंकिन गोल्डफिश (Shubunkin goldfish)
  4. वेल्टेल गोल्डफिश (Veiltail goldfish)
  5. ब्लैक मूर गोल्डफिश (Black moor goldfish)
  6. फैंटेल गोल्डफिश (fantail goldfish)

Goldfish lifespan (How long do goldfish live)

कई प्रकार की गोल्डफिश होती है। लेकिन हम एवरेज जीवनकाल की बात करें तो एक गोल्डफिश 8 से 15 साल तक उनका जीवनकाल होता है। सभी जाति के लिए ये अलग अलग होता है।

Download Karobaar sahayta Mobile appBusiness idea से जुड़ी सभी जानकारी (यहा Click करे)

Business idea: कैसे करें गोल्ड फिश फार्मिंग का बिजनेस (How to start goldfish farming business)

गोल्ड फिश फार्मिंग बिजनेस अगर आप करना चाहते हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक जगह की आवश्यकता होगी अगर आपके पास पहले से ही कोई जगह कोई प्लॉट रखा हुआ है तो यह काफी अच्छा है आपके लिए। 

क्योंकि इसमें आपके इन्वेस्टमेंट में काफी बचत हो जाएगी क्योंकि अगर आप एक जगह लेकर फॉर्मिंग करते हो या फिर एक्यूरियम लेते हो बड़ा तो उसमें काफी खर्चा हो जाता है। आपको पता ही होगा मछलियों को छोटे तालाब में पाला जाता है। उन्हें काफी ज्यादा जगह लगती है रहने के लिए। अगर आपके पास जगह है तो आप उसे गोल्डफिश फॉर्म में कन्वर्ट कर सकते हो। अगर आपके पास जगह नहीं है तो आप कोई जगह रेंट पर लेकर या फिर खरीद सकते हो या फिर एक इन्वेस्टमेंट कर सकते हो किसी प्रॉपर्टी में और आप एक बिजनेस शुरू कर सकते हो।

सबसे पहले बिजनेस शुरू करने के पहले आपको यह देखना होगा कि मार्केट डिमांड कैसा है। आपके आसपास के एरिया में या फिर जो बड़े मार्केट है वहां पर सप्लाई कैसे किया जाता है। क्या प्राइस है और कौन से गोल्डफिश जाति की अधिक बिक्री होती है। आप उसी के हिसाब से उसकी गोल्डफिश फार्मिंग कर सकते हैं। और उसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Goldfish
Goldfish

सबसे पहले आपको तालाब का निर्माण करना होगा। फिर उसमें आपको फिल्टर, वॉटर फॉल, यह सब इंस्टॉल करना होगा ताकि वह अच्छी तरह से काम कर सके इन सारे कमेंट को आपको सेटअप करना होगा आप उसमें डेकोरेशन के लिए छोटे-छोटे पौधे छोटे पत्थर डेकोरेशन के लिए रख सकते हो। फिर उसके बाद में आपको उसमे पानी भरना है। और वह प्रॉपर मेंटेन करना है। उसमे पानी आपको हमेशा साफ रखना है उसे बदलना है। पानी का भाव प्रॉपर हो सके, जितनी आप सब साफ सफाई रखोगे गोल्डफिश को ध्यान दोगे उतने अच्छे तरह से गोल्डफिश जीवित रहे सकते है। 

ये भी पढ़े Small Business Ideas: अंधाधुन कमाई गांव हो या शहर आज शुरू करें यह धमाकेदार 3 बिजनेस 50000 महीना कमालो

टैंक साइज 10 से 20 गैलन होता है एक मछली के लिए। लगभग 30 गैलन तक भी ले सकते हो, उसकी साइज पर भी निर्भर करता है। मतलब अधिक होगा तो और अच्छी बात है। और अगर आप इसमें मछली की संख्या बढ़ा रहे हो तो आपको और गैलन बढ़ाने होंगे। अगर आप एक तलाव की सोच रहे हो तो उसमें आपको कम से कम 180 गैलन या फिर उससे ज्यादा रखना चाहिए।

पहले आप एक छोटे बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो और जैसे आपको कस्टमर ज्यादा मिल लगेंगे आपकी कॉन्टेक्ट्स बढ़ने लगेंगे तो आप और तलाव में और गोल्डफिश पालना शुरू कर सकते हो। और उसके लिए आप और कर्मचारी भी रख सकते हो अपनी मदद के लिए और उनकी देखभाल के लिए।

मेकटिंग स्ट्रेटजी (How to sell goldfish in a market)

पेट शॉप होते हैं, एक्वेरियम मार्केट जहां मछलियां मिलती है। आप उन्हें टारगेट कर सकते हैं वहां पर कांटेक्ट करके आप अपने गोल्डफिश सेल कर सकते हैं। आप ऑनलाइन भी सेलिंग कर सकते हैं जो क्लाइंट से आपको डायरेक्टली कांटेक्ट कर सकते हैं आपको इसकी मार्केटिंग करनी होगी। आप जितना ज्यादा इसकी मार्केटिंग करोगे कस्टमर्स को उसके बारे में पता होगा उतना ही आपको प्रॉफिट होगा।

पूरी तकनीक स्ट्रेटजी यूज करेंगे और यह बिजनेस करेंगे तो आपको बहुत मुनाफा होगा। क्योंकि गोल्ड फिश मार्केट में बहुत डिमांड है अगर आप अच्छे से सप्लाई कर सकते हो तो यह बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है

Join Whatsapp Group

कितनी पूंजी निवेश करनी होगी गोल्ड फिश फार्मिंग में (Investment required in goldfish farming) 

गोल्ड फिश फार्मिंग बिजनेस में आपको लगभग डेढ़ लाख से ढाई लाख की पूंजी निवेश करनी होगी अगर आपके पास पहले से जगह मौजूद है तो यह कॉस्ट काफी कम हो जाएगा बस आपको जो उनको मेंटेन करने के लिए जो सामग्री की आवश्यकता होती है उसमें ही आपको निवेश करना होगा।

business idea
black moor goldfish

Goldfish farming profit (कितना होगा गोल्ड फिश फार्मिंग में मुनाफा)

अगर आप मार्केट में पता कर गोल्डफिश की प्राइस कितनी है तो वह आपको सभी गोल्ड फिश के लिए अलग-अलग प्राइस आपको मिल जाएगी क्योंकि इसमें कई प्रकार की गोल्डफिश होती है लेकिन हम अगर एवरेज की बात करें तो ₹80 से 1000 रुपए की कीमत होती है एक गोल्डफिश की, यह तो मैं भारत की बात कर रही हूं अगर आप बाहर की कंट्री में देखेंगे तो इसकी प्राइस बहुत अधिक है। अभी के समय में भारतीय बाजारों में goldfish की कीमत 2,000 से लेकर 30,000 हजार रुपये तक है। ऐसे में आप सोच सकते हैं, आप 1 महीने में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं!

Conclusion

यह आर्टिकल में हमने गोल्डफिश फार्मिंग बिजनेस (Goldfish farming business) के बारे में चर्चा की है यह बहुत ही यूनिक डिमांडिंग और प्रचलित बिजनेस आइडिया है जो बहुत कम लोग कर रहे हैं इसकी डिमांड आज भी उतनी है और आने वाले समय में बहुत अधिक बढ़ने वाली है। तो अगर आप को इस बिजनेस में रुचि है या फिर आप कुछ अलग करना चाहते हो आपके पास सारी सुविधाएं भी है नॉलेज है तो आप गोल्ड फिश फार्मिंग बिजनेस जरूर शुरू कीजिए।

जिससे आप एक महीने में ₹100000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हो बस आपको उसकी मार्केटिंग करनी होगी, कस्टमर की आवश्यकता होगी यह सब आप मार्केट स्ट्रेटजी के द्वारा कर सकते हो ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रमोशन आप कर सकते हो कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए आप यह बिजनेस की शुरुआत कीजिए आपको इसमें एक बार निवेश करना है जो आप उससे कम आओगे उसी को रोल करके आपको इसमें निवेश करना है और आगे बढ़ते जाना है आशा करती हूं कि ये आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी अगर आपकी कोई राय है, कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए मैं आपकी मदद जरूर करूंगी।

Read more on Business Ideas

Scroll to Top