Business Idea: अगर आप कोई नई बिजनेस आईडिया की तलाश में हो और आप खेती के जरिए अपना नया बिजनेस करना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इस आर्टिकल में हम काले चावल (Black rice) की खेती कैसे करें और लाखों रुपए कैसे आप कमा सकते हो बहुत ही आसानी से यह सारा प्रोसेस हम यह आर्टिकल में बताएंगे।
अब ऐसा नहीं है कि किसान का बेटा ही किसान बनेगा अब लोगों को उसके अहमियत पता चल रही है कि हम खेती करके भी लाखों रुपए कमा सकते हैं। उसमें कुछ टेक्नोलॉजी की आवश्यकता होती है और कुछ मार्केट रीसर्च जेसे अनाज की कीमत कितनी है, डिमांड कितनी है। उसके फायदे, बहुत ऐसे सारे फूड मौजूद है हमारी दुनिया में जो अलग-अलग शहरों में लोग उसका उपयोग करते हैं। लेकिन हमें उसके बारे में नॉलेज नहीं होता तो हमें यह जानकारी निकाल के हम अगर उसी की खेती करें तो हमें लाभ हो सकता है
क्या है काले चावल (black rice)? Black rice benefits?
जैसे कि आज हम बात करेंगे काले चावल (black rice) कि यह बहुत ही गुणकारी है जो सफेद चावल वह तो आपको पता ही है काले चावल बहुत सारी बीमारियों में काम आते हैं।
काले चावल (black rice) को पर्पल चावल भी बोलते हैं क्योंकि पकाने के बाद इसका रंग बैंगनी रंग का हो जाता है। काले चावल में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, मिनरल, काफी है। आयरन, फाइबर से भरपूर है। ब्लैक राइस मैं एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो हमें बीमारियों से लड़ने में मदद करती है।
हृदय रोग, मधुमेह, बीपी, यह सब बीमारी के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है। इससे पाचन क्रिया अच्छी रहती है।
काले चावल (black rice) ग्लूटेन फ्री होता है। बहुत से लोग को ग्लूटेन से एलर्जी होती है। तो ग्लूटेन फ्री डाइट खाना ही खाते हैं। तो उनके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। देखा जाए तो काला चावल (black rice)सेहत के हिसाब से काफी फायदेमंद है।
Black rice price?
सफेद चावल की कीमत आपको 80 से ₹150 तक मिल जाएगी मार्केट में। लेकिन यही काले चावल की कीमत ₹250 से शुरुआत होती है और वह ₹500 तक आप बेच सकते हो। सीधा 5 गुना ज्यादा आप कमाई कर सकते हो। काले चावल की खेती करके।
देखिए यह गुणकारी भी है बहुत सारी बीमारियों के लिए फायदेमंद है और इसकी डिमांड मार्केट में बहुत अधिक है तो आप मोटी कमाई भी कर सकते हो।
कल चावल (black rice) की खेती कैसे करें?
काले चावल (black rice) ज्यादा तापमान और ज्यादा नमी मैं अच्छी तरह से होते हैं। ज्यादातर ट्रॉपिकल और सब ट्रॉपिकल क्लाइमेट में होते हैं।
एक प्रमाणित क्षेत्र से उच्च गुणवत्ता वाले काले चावल के बीच प्राप्त करनी चाहिए।
भूमि को खेत के लिए जोते या चाटे ताकि मिट्टी ढीली हो जाए और कीटाणु या कचरे को हटाया जा सके बीजों के बोने से पहले एक कीटनाशक से उपचार करें या उन्हें रात भर पानी में भिगो दें ।
काले चावल (black rice) की फसल को तैयार होने में 100 से 110 दिन लगते हैं। काले चावल के पौधे की लंबाई सामने चावल के पौधे से बड़े होते हैं यह कम पानी वाली जगह पर भी हो सकता है।
काले चावल (black rice) खेती ज्यादातर पूर्वोत्तर के राज्य में हो रही है। मणिपुर, असम, लेकिन अब काले चावल की खेती मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में भी शुरू हो गई है।
काले चावल (black rice) की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हो आप इसी कीमत ₹250 से शुरू होती है और अगर आप ऑर्गेनिक काले चावल की खेती करते हो तो उसकी कीमत ₹500 प्रति किलो से शुरू होती है। हमारी सरकार भी काले चावल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
अगर आपको पैसे की आवश्यकता है तो आप स्माम किसान योजना(SMAM Kisan Yojana २०२२) का लाभ उठा सकते हैं। इसके जरिए आपको 50 से 80 फ़ीसदी तक की सब्सिडी मिल जाएगी जो भी आपको उपकरण के लिए लगेंगे उसमें आपको काफी छूट मिलेगी तो अगर आप खेती करके बिजनेस करें तो यह बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है।
Read more on Farming business