Unique business ideas in India: 5 यूनिक बिजनेस आइडिया खोल देंगे किस्मत के दरवाजे कम खर्च में होगी मोटी कमाई 

Unique business ideas in India: आजकल सभी लोग बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन साथ ही कम निवेश के साथ ज्यादा मुनाफा हो ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश करते हैं। जिसमें ज्यादा रिक्स भी ना हो और सफलता हासिल हो। तो आज के आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ यूनिक बिजनेस आइडिया आपके साथ साझा करेंगे। 

इन 5 यूनिक बिजनेस आइडिया (Unique business ideas) मैं से आपको जिस में रुचि है, इंटरेस्टेड हो और जिसका थोड़ा नॉलेज आपको है आप वह कारोबार की शुरुआत कर सकते हो और सफलता हासिल कर सकते हो। चलिए स्टार्ट करते हैं।

अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो यह पूरा आर्टिकल जरुर पढ़िए जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके। आप चाहे तो पार्ट टाइम बिजनेस  कर सकते हो या सेटअप करना होगा और कारीगर को रखकर वह आप चला सकते हो आप नौकरी कर रहे हो और उसके बाद भी आप यह बिजनेस संभाल सकते हो। 

यह स्मॉल बिजनेस आइडिया है जिससे आप अधिक मुनाफा कर सकते हो एक छोटे निवेश के साथ या फिर आप एक छोटा न्यू स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हो। 

5 Unique business ideas in India

  1. Breakfast Stall(ब्रेकफास्ट शॉप): देखिए हमारे भारत में ब्रेकफास्ट करने की सभी की आदत होती है सुबह उठ के सभी लोग भरपेट नाश्ता करना चाहते हैं और बहुत लोग ऑफिस जाते हैं या बैचलर है तो उस कारण से वह घर में नाश्ता नहीं करते बाहर ही नाश्ता करते हैं। 

आप अगर अपने आसपास में जो स्टॉल है देखोगे वह बहुत ही अच्छी कमाई करते हैं आधे दिन के मेहनत में मोटी कमाई कर लेते हैं। breakfast में इडली सांभर, पूरी भाजी, समोसे, ढोकला हो सकते हैं ज्यादातर इटली डोसा लोग ज्यादा पसंद करते हैं। इसमें आप ₹20000 की निवेश के साथ या बिजनेस शुरू कर सकते हो और महीने के बहुत ही आसानी से ₹40,000 कमा सकते हो। 

पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो 

Low Investment Business Idea: बहुत ही कम निवेश से एक दिन में 1000-1500 रुपए मुनाफा कमाए।

  1. Mineral water supply: मिनरल वाटर सप्लाई बिजनेस आप सिर्फ ₹10000 के निवेश से शुरु कर सकते हो आप जानते हो कि पानी की आवश्यकता हर किसी को होती है जब हम बाहर निकलते हैं तो हर कोई पानी की बोतल बाहर ही खरीदते हैं इसकी डिमांड काफी अच्छी है और पानी के बिजनेस से लोग बहुत ही अच्छी तरह से और अच्छे मुनाफे के साथ कर रहे हैं। 

आप यह बिजनेस घर बैठे भी कर सकते हो आप रिटेलर से डायरेक्ट कांटेक्ट भी कर सकते हो और आर्डर पूरा कर सकते हो। आप यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हो 

  1. Mobile Repairing: आजकल हर किसी के हाथ में आपको मोबाइल जरूर मिलेगा। प्रोडक्ट इतने है तो डिमांड एंड सप्लाई भी ज्यादा ही होगी। मोबाइल रिपेयरिंग के साथ मोबाइल एसेसरीज भी रख सकते हो। ताकि ज्यादा मुनाफा हो सके। 

ये बहुत ही बेहतरीन, प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है। अगर आपको रिपेयरिंग करना नहीं आता तो आप इसका कोर्स कर सकते हो जो कि 3 से 6 महीने में हो जाता है। उसके बाद आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हो। 


Business Idea: नौकरी से ज्यादा है इस बिजनेस में कमाई, होगी लाखो की कमाई

  1. Yoga instructor (योगा इंस्ट्रक्टर): आप जानते ही होंगे कि योगा इंस्ट्रक्टर ट्रेनर की मांग बहुत बढ़ती जा रही है मार्केट में। इनकी डिमांड बहुत बढ़ रही है क्योंकि हमारी बीमारियां भी उतनी ही बढ़ रही है। तो हर कोई अपने आप को फिट रखना चाहता है। उसके लिए जिम जाते हैं, योगा करते है लेकिन योग करने के लिए हमें एक टीचर के आवशकता होती है जो हमे गाइड करें, सिखाएं। 
Unique business ideas

भारत में ही नही विदेशों में भी इसकी डिमांड काफी अच्छी खासी बढ़ रही है। हर कोई योगा करना चाहते है। अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहता है और उसकी लिए अच्छी खासी रकम पे करते हैं योगा इंस्ट्रक्टर को। इसके लिए भी आप कोर्स कर सकते हो 3 से 6 महीने का कर सकते हो। अगर आपको इसमें रूचि है आपको पहले से ही नॉलेज है तो आप इसमें और अच्छी तरह से बिजनेस कर सकते हो। 

  1. Fertilizer and seed store(फर्टिलाइजर एंड बीज स्टोर): अगर आप ऐसे जगह के आस पास रहते हो जहां खेती होती है। गांव या छोटा कस्बा है या आप वही किसी सिटी में रहते हो तो यह बहुत ही अच्छा मौका है आपके लिए। 

अगर आप बिजनेस आइडिया की तलाश में हो तो आपको ऐसा ही बिजनेस चुनना चाहिए। जो आपके आसपास जिसकी जरूरत हो जब इतनी खेती-बाड़ी आपके आसपास होती है तो आप खाद और बीज इसका स्टोर ओपन कर सकते हो और उसका अच्छा प्रचार करके मार्केटिंग करके आप सब को अपनी तरफ आकर्षित करके बहुत ज्यादा कस्टमर अगर आप बना लेते हो तो आपको मुनाफा बहुत अच्छा होगा। 

ये आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे उन किसानों के साथ जुड़े सकते है। उनकी मदद भी करोगे और अपनी मार्केटिंग करोगे जिससे वे लोग आपसे ही सारा सामान खरीदें किसानों को खाद बीज इन सब की जरूरत हमेशा पड़ती ही है तो आप उनके आसपास में अगर यह दुकान खोलते हो और उनको कुछ डिस्काउंट देते हो या फिर किसी तरह से उनकी मदद करते हो तो वे जरूर आपके पास ही आर्डर देंगे। 

यह बहुत ही छोटी निवेश से शुरू कर सकते हो अच्छी कमाई कर सकते हो।

Conclusion

यदि आपको इन 5 यूनीक बिजनेस आइडिया (Unique business ideas) मैं कोई एक बिजनेस आपके मन को भाता है। आपको रुचि है इसमें तो आप उसके बारे में और नॉलेज लेकर वह कारोबार शुरू कर सकते हो और अपनी कमाई भी शुरू कर सकते हो। 

यह सभी बिजनेस में आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हो महीने के 50,000 से ₹100000 बहुत ही आसानी से आप कमा सकते हो। बस आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी, स्मार्ट वर्क करना होगा, मार्केटिंग बहुत जरूरी है वह करना होगा तो आपका बिजनेस जरूर अच्छा मुनाफा आपको कमा कर देगा। 

ऐसे ही यूनिक बिजनेस आइडिया (Unique business ideas) की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हो और गूगल न्यूज पर हमें फॉलो कर सकते हो।

Join Our Whatsapp Group Follow Google News

Scroll to Top