Business Ideas in Hindi: आज हम एक बहुत ही यूनिक बिजनेस आइडिया की बात करेंगे। जिसमे निवेश बहुत कम लगे और मुनाफा अधिक हो। क्योंकि हर व्यक्ति ऐसे बिजनेस की तलाश में होता है जिसमें ₹1 लगाए और उसका दुगना वह कमा सकें।
हर किसी को बिजनेस की शुरुआत करने में जो सबसे पहले तकलीफ होती है वह पैसों की वजह से ही होती है। तो इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडिया (business idea) लेकर आए हैं जिससे आप अपने घर से कर सकते हो और शुरुआत में बहुत ही कम निवेश करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
इसमें आपको कोई दुकान लेने की आवश्यकता नहीं है आप अपने घर से ही यह बिजनेस शुरू कर सकते हो तो अगर आप भी नए बिजनेस की तलाश में हो तो यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए।
आज का बिजनेस आइडिया है “वाटर बोतल”(water bottle) आप सभी जानते हैं कि हर किसी को water bottle की आवश्यकता होती है जरूरी नहीं कि जो बच्चा स्कूल जाता है, कॉलेज जाता है, या फिर नौकरी करते हैं, घूमने जाते हैं, वही वाटर बोतल लेकर जाते हैं घर में भी हम पानी को स्टोर करने के लिए बॉटल्स में पानी भरते हैं।
Business Ideas in Hindi: वाटर बोतल बिजनेस आइडिया
तो water bottle का मार्केट साइज बहुत बड़ा है इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है, इतनी ज्यादा है तो उसका बिजनेस बहुत ही आसानी से कर सकते हो अच्छे पैसे कमा सकते हो।
आप जानते होगे कि अगर आप एक स्टील वॉटर बॉटल(Steel water bottle) की प्राइस देखें वह बहुत महंगी मिलती है 300 से लेकर हजार रुपए तक की आपको मिलती है। अगर आप कॉपर बॉटल (copper water bottle) देखें तो वह और अधिक महंगी आती है ₹1000 से ₹2000 के करीब होती है। लेकिन फिर भी लोग इतनी महंगी बोतल खरीदते हैं क्योंकि सभी लोग हेल्थ कॉन्शियस हो चुके हैं।
Trending Business Idea: मात्र 15000 में घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस 30 से 40,000 होगी कमाई।
तांबे के बर्तन में पानी पीने से सेहत अच्छी रहती है इसी कारण से स्टील वॉटर बॉटल(steel water bottle),कॉपर वॉटर बॉटल(copper water bottle) काफी डिमांड में है।
आप अगर स्टील वॉटर बॉटल(steel water bottle), या कॉपर वॉटर बॉटल (copper water bottle) होलसेल मार्केट से खरीदते हो तो आपको बहुत ही सस्ते में मिल जाएगी जिसे आप दुगने पैसों में मार्केट में बेच सकते हो और अगर आप अपना खुद का एक ब्रांड बनाना चाहते हो फ्यूचर में अच्छी कमाई करना चाहते हो तो आप एक ब्रैंड बनाइए और उस वाटर बोतल(water bottle) पर अपना ब्रांड बना कर बेच सकते हो।
आपको यह वॉटर बॉटल होलसेल मार्केट में ₹100 कीमत पर आसानी से मिल जाएगा इसे आप 200 या 300 की कीमत पर बेच सकते हो। अब आप सोचते होंगे कि यह आप कहां बेच सकते हो ?
आप इसे ऑफलाइन मार्केट में भी बेच सकते हो और ऑनलाइन मार्केट में भी बेच सकते हो। आपको इसलिए नेटवर्क क्रिएट करना होगा। आप रिटेल शॉप में डील कर सकते हो या फिर आप खुद उसका मार्केटिंग करके बेच सकते हो ई-कॉमर्स के माध्यम से
आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजॉन, फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म पर अपना वाटर बोतल(water bottle) बेच सकते हो या फिर आप व्हाट्सएप या फेसबुक में पोस्ट करके लोगों को बता सकते हो कि यह बोतल की कीमत क्या है उसका ऐड कर सकते हो जिससे आपको आर्डर मिलने लगेंगे और बिना किसी परेशानी के या कोई एक्स्ट्रा निवेश के आप अच्छे खासा मुनाफा कमा सकते हो।
Profit in water bottle business
अंदाज अगर ₹100 आपको मुनाफा मिल रहा है और आप 40 बोतल भी दिन के बेच रहे हो। तो 4000 आपकी 1 दिन का मुनाफा होता है। तो 1 महीने में आप 120000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हो। यह जो मैंने कैलकुलेशन आपको बताया है बहुत ही कम है।
आप की मेहनत पर निर्भर करता है कि आप कितने नेटवर्क्स बनाते हो, कितने मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस लगाते हो, और यह बिजनेस को बड़ा बनाते हो।
आशा करती हूं कि आपको काफी मदद मिली होगी अगर आपकी कोई राय है तो जरूर कमेंट कीजिए धन्यवाद।