आज के डिजीटल युग में, अपने घर में आराम से पैसा कमाना पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है। चाहे आप घर में रहने वाले हाउसवाइफ हो छात्रा हो या नौकरी करते हुए भी अगर आपको अपनी आमदनी बढ़ानी है तो भी आप यह कर सकते हो बिना किसी निवेश के पैसे कमाने के कई अवसर उपलब्ध है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 10 तरीके घर से पैसा कमाने के बिना किसी निवेश के (10 Best ways to earn money from home without any investment), जिससे आप अपनी शर्तों पर पैसा कमा सकेंगे।
- Online Surveys
Online survey में पार्टिसिपेट करके आप पैसे कमा सकते हो बिना किसी निवेश के बहुत सारी मार्केट रिसर्च कंपनी है जो दूसरों से online survey करवाती है विभिन्न प्रोडक्ट ओर सर्विस पर और उन्हें पैसे पे करती हैं।
Eg: website जेसे Swagbucks, survey junkie, and Toluna
यह paid surveys और रिवार्ड्स आपके समय देने के लिए आपको ऑफर करती है।
- Freelancing
अगर आप में स्किल है, टैलेंट है, कोई गुण है, किसी भी काम को लेकर तो आप उससे पैसे भी कमा सकते हो वह टैलेंट यूज़ करके, आज के समय में इतना आसान हो गया है पैसे कमाना कि आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हो बिना किसी निवेश के ऐसी बहुत सारी वेबसाइट से जहां पर आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हो और घर बैठे पैसे कमा सकते हो जैसे Upwork, freelancer, fiverr आदि
इन वेबसाइट्स पर आप अपना अकाउंट बना सकते हो उसमें सारी जानकारी आपको डालनी होगी कि आप किस काम में माहिर हो कितना चार्ज आप करोगे किसी भी सर्विस के लिए सारी डिटेल आपको देनी होगी जिससे कि क्लाइंट आपके प्रोफाइल देख कर आपको सर्विस के लिए आर्डर दे और वह सर्विस पूरा होने के बाद में वह आपको पेमेंट करेंगे,
इसमें आप कुछ भी कर सकते हो जैसे वेबसाइट डिजाइन कर सकते हो, ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकते हो, लोगों बनाकर दे सकते हो, बैनर्स बनाकर दे सकते हो, कंटेंट राइटिंग कर सकते हो, वीडियो एडिटिंग, ट्रांसलेटर, बहुत सारी चीजें होती है तो अगर आप टैलेंटेड हो तो आप अपने पढ़ाई के साथ या घर के कामों के साथ आप दिन में दो-तीन घंटे का समय निकालकर भी आप अपना एक पार्ट टाइम बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो। यहां आप अपने टैलेंट के बेसिस पर पैसे कमा सकते हो।
- Online tutoring
अगर आपको किसी एक विषय में इंटरेस्ट है, एक्सपर्टीज है, और आप को बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है, तो आप इसे अपना एक प्रोफेशन बना सकते हो और इससे पैसे कमा सकते हो।
आज हम ऑनलाइन ट्यूटोरिंग की बात करेंगे जहां बहुत ही आसानी से घर बैठे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। यहां पर मैं कुछ उदाहरण के तौर पर कुछ वेबसाइट प्लेटफार्म आपको बताऊंगी जहां पर रजिस्टर करके आप अपनी सारी डिटेल वहां पर प्रोवाइड कर सकते हो और फिर वहां पर टीचर के पोस्ट पर बच्चों को पढ़ा सकते हो।
लेकिन मानिए इसमें बहुत अच्छी आमदनी है अगर आप 1 या 2 घंटे भी बच्चों को पढ़ाते हो तो दिन के आप 1500 रुपए आराम से कमा लोगे, तो आप पर निर्भर करता है कि आपको ज्यादा काम करना है या फिर कम या फिर अगर आपके पास समय कम है तो आप कम समय भी दे सकते हो क्योंकि ये एक फ्रीलांस काम है यही फायदा होता है जहां पर आपके ऊपर दबाव ना हो अपनी इच्छा अनुसार काम कर सके।
VIPKid, Tutor.com, and Chegg Tutor, ऐसे कई प्लेटफार्म है, जहां पर आप बच्चों को दूरस्थ (remotely) रूप से पढ़ा सकते हो।
यह कोई भी विषय हो सकता है। एकेडमिक सब्जेक्ट, म्यूजिक सिखाना, कोई लैंग्वेज सिखाना है, और kg के छात्रों से लेकर आप बड़े बच्चों को भी पढ़ा सकते हो या आपके इंटरेस्ट या क्वालिफिकेशन पर डिपेंड करता है।
यह काफी अच्छा तरीका है अपनी नॉलेज शेयर करने आपको मिलता है, और उसके पैसे भी आपको घर बैठे मिलते हैं।
- Virtual Assistant
कोई भी बिजनेस हो उन्हें हमेशा असिस्टेंट की जरूरत होती है। उनके काम को पूरा करने के लिए जैसे डाटा एंट्री, ईमेल मैनेजमेंट, सोशल मीडिया शेड्यूल करना, अगर आप वर्चुअल असिस्टेंट बनते हो आप रीमोटली प्रशासनिक सहायता प्रदान कर सकते हो।
आप यहां पर अप्लाई कर सकते हो Upwork, freelancer, Remote.co, यहां पर वर्चुअल असिस्टेंट जॉब अपॉर्चुनिटी होगी वहां पर आपको आपका प्रोफाइल बनाकर सबमिट करना होगा वहीं से आपको काम मिलेगा जो कि आप घर बैठे कर सकते हो कहीं से भी कर सकते हो यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का बिना किसी निवेश के।
- Content writing
अगर आपको लिखने का शौक है तो कंटेंट क्रिएट करके आप पैसे कमा सकते हो यह एक शानदार तरीका हो सकता है। कई वेबसाइट ब्लॉक और बिजनेस को ताजा और आकर्षित कंटेंट की आवश्यकता होती है। कुछ प्लेटफार्म है जैसे iWriter, Textbroker, एंड Constant Content ये कंटेंट राइटर को क्लाइंट के साथ जोड़ती है जिन्हें आर्टिकल लिखवाना होता है।
तो आप इन वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कीजिए वहां से आपको काम मिलने लगेगा आप सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप टेलीग्राम, यहां पर ग्रुप ज्वाइन करके वहां पर भी बता सकते हो कि आप कंटेंट राइटर हो और कौन सी लैंग्वेज में आप लिखते हो और कितने पैसे आप चार्ज करोगे वहां से भी आपको काफी ग्राहक मिल जाएंगे आप अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हो।
- Affiliate marketing
एफिलिएट मार्केटिंग आपको मौका देता है पैसे कमाने का किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की प्रमोशन करके, आपके रेफरल लिंक से कोई अगर प्रोडक्ट खरीदता है तो उस पर प्रत्येक बिक्री के लिए आपको कमीशन दी जाती है।
Amazon Associate, ShareASale, Flipkart, eBay, CJ affiliate ऐसा प्लेटफॉर्म है आपको बहुत सारे ब्रांड्स मिल जाएंगे और वहां से आप रेफर करके कमीशन कमा सकते हो। इसमें बहुत सारी niches आपको मिल जाएंगे।
- Online Transcription
Transcription मतलब आपको एक ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग दी जाएगी जिसको आपको लिखित (text) में कन्वर्ट करना है। अगर आप एक अच्छे लिस्नर है टाइपिंग स्किल आपकी अच्छी है तो आप यह स्किल को प्रोफेशन में बदल सकते हो और इससे पैसे कमा सकते हो। ऑडियो फाइल ट्रांसक्रिप्ट करके कुछ वेबसाइट से जैसे TranscribeMe, Rev, GoTranscript, ये प्लेटफॉर्म आपको transcription करने का मौका देती है।
आप कहीं से भी, घर बैठे यह काम आसानी से कर सकते हो और थोड़ा समय देकर आप अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हो।
- YouTube Channel
युटुब चैनल क्रिएट करके आप एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस बिना किसी निवेश के शुरू(start business without investment) कर सकते हो बस आपको यह देखना है पहले कि आप को किस चीज में इंटरेस्ट है आप किस में सक्षम हो किस चीज के लिए पैशनेट हो।
जिसे आपको खाना बनाने में रुचि है, फिटनेस, ब्यूटी, गेमिंग, पढ़ाना, टेक्निकल चीजें सिखाना, बहुत सारी चीजें हैं आपको बस ये देखना है आपकी रूचि किसमे है।
और उसी का चैनल आपको ओपन करना है अगर आप अच्छे वैल्युएबल कॉन्टेंट दे रहे हो अपने व्यूअर को तो बहुत ही जल्दी आपका युटुब चैनल बढ़ जाएंगे। और फिर आपका चैनल मॉनिटाइज होजाएगा तो आपको पैसे मिलने लगेंगे। बहुत सारे यूट्यूबर है जो लाखों कमा रहे हैं हर महिने।
अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए कि यूट्यूब चैनल कैसे खोलें और कैसे अपने चैनल को ग्रो करें तो जरूर कमेंट कीजिए।
ये भी पढ़े Business idea: बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट से शुरू करिए एक ऐसा…
- Social Media Management
अगर आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जानकारी है कि उसे कैसे हैंडल करते हैं कैसे मैनेज करते हैं तो यही काम आप दूसरों के लिए भी कर सकते हो बहुत सारे बिजनेस है, कंपनी है। जिन्हें अपनी सोशल मीडिया को मैनेज करना होता है, वह खुद यह काम नहीं करते है। दूसरों को यह काम देते हैं जहां पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट संभालना होता है हर दिन पोस्ट करना होता है, ऑडियंस के साथ एंगेज करना होता है, बेसिकली सारे काम उनके सोशल मीडिया के आप को संभालने होंगे।
अगर आप इसमें एक्सपर्ट हो, आपकी रुचि है इसमें तो आप इसे अपना प्रोफेशन बना सकते हो, और इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म जेसे Upwork, Freelancer यहां आपको सोशल मीडिया मैनेजमेंट gigs मिल जाएंगे।
- Online Course Creation
अगर आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट हो या स्किल है आपके पास तो आप कोई कोर्स क्रिएट करके उसे ऑनलाइन बेच सकते हो। काफी ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म से जिसे udemy, teachable और शेरा या आपको परमिशन देता है कि आप कोई कोर्स बनाएं और उसे सेल करें उनके प्लेटफार्म पर, कोई भी टॉपिक पर बना सकते हो जिसमें आपकी एक्सपर्टीज है।
आप सभी जानते हो कि आजकल ऑनलाइन लर्निंग सभी लोग करते हैं। और कोर्स खरीदते हैं। यह बहुत ही अच्छा तरीका है अपना नॉलेज शेयर करके आप किसी की मदद भी करोगे और आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते हो।
Conclusion
इस आर्टिकल मैं हमने 10 तरीके देखें जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो बिना किसी निवेश किए(How to earn money online from home) और बहुत सारी अपॉर्चुनिटी है आपके सामने आप बहुत लकी हो कि आज के दौर में आपको यह सारे मौके मिल रहे हैं देखिए तरीके तो बहुत सारे हैं वह आपके इंटरेस्ट पर डिपेंड करता है जो आपको सूट करता है आप उसे स्टार्ट कीजिए। अगर आपको या आर्टिकल से कुछ मदत मिली तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए जो पढ़ाई के साथ एक एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं। या जो घर बैठे हैं उनकी मदत कीजिए और अगर आपके कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए।
अगर आप small business idea या manufacturing business ideas के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इसपर क्लिक कीजिए।