इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी आप कैसे दूध डेरी सेंटर अपने गांव में खोल सकते हैं और लाखों का पैसा कमा सकते हैं |
जो लोग गांव में रहते हैं और सोच रहे कुछ बिजनेस करना चाहिए और पैसा कमाना चाहिए वह लोग इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते दूध डेरी बिज़नेस बहुत ही अच्छा बिज़नेस हे।
इस आर्टिकल में हम देखेंगे आपका कैसे दूध डेरी बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं उसकी कैसे मार्केटिंग सेलिंग कर सकते हैं कैसे इस बिजनेस से आप पैसे कमा सकते हैं।
दूध डेरी क्या होता हे ?
दूध डेरी में लोग अपना दूध लेकर आते हैं और वहां पर वह अपना दूध डेयरी को देते हैं तो दूध डेरी वाले उस दूध की क्वालिटी देखते हैं |
ताकि उस दूध से कुछ प्रोडक्ट भी बनाना पड़ते हैं और दूध भी बेचा जाता है दूसरों को जिनके पास खुदका दूध नहीं हे उनको तो इसलिए फार्मर्स का दूध होता है उसकी क्वालिटी देखी जाती है और हम इसलिए दूध डेयरी सेंटर में farmers लोगों को अपना बेस्ट क्वालिटी का दूध देना पड़ता है यह दूध डेरी का कंसेप्ट है।
कोनसी कंपनी choose करे दूध डेरी के लिए?
दूध डेयरी खोलने से पहले आपको आपकी कंपनी कौन सी होगी वह सुनिश्चित करना होगा और मार्केट के हिसाब से बहुत सारी दूध की कंपनियां है अमूल, पारस , मदर इंडिया ए सब दूध की कंपनी है तो आपको आपके गांव के हिसाब से जो प्रॉफिटेबल लगती है उस कंपनी को चुनना पड़ेगा।
पूरी डिटेल्स जानकारी दूध डेरी के बारे में
आपने जो भी कंपनी choose की है तो आपको उस कंपनी के पास जाना पड़ेगा आपके एरिया के आसपास अगर वह कंपनी हो तो आपको उस कंपनी को भी जाना पड़ेगा वहां के जो और सुपरवाइजर होते हैं |
उनसे बात करने पड़ेगा उनसे बात करके आपको सारी डिटेल लेनी पड़ेगी कि कैसे क्या करना पड़ता है क्या क्या रिक्वायरमेंट से हम कैसे आपको मतलब प्रमोट कर सकते हैं जब आपको उनसे बात करके पूछना पड़ेगा सारे डिटेल्स आपको अच्छी तरह से लेनी पड़ेगी।
तो वह कंपनी आपके पूरे गांव का सर्वे करेंगे पता करेंगे कि यहां पर डेरी और खोलने पर अच्छा बिजनेस चलेगा या नहीं आपको क्वेश्चन भी पूछेंगे |
आपको वह नॉर्मल कुछ क्वेश्चन पूछेंगे आपके गांव में कितना दूध मिल सकता है कौन-कौन आपके पास आपके पहचान के कौन है जो अभी तैयार है आपके पास दूध देने के लिए आपके गांव से स्टोरेज प्लांट की दूरी कितनी है यदि उस कंपनी के आपके क्षेत्र में कोई डेरी होगी तो बहुत ही अच्छा होगा आपके लिए उस कंपनी के दूध डेयरी खोलने के लिए और वह आपको allow भी करेंगे दूध डेरी उनकी कंपनी खोलने के लिए |
तो एक बहुत ही विचार पूर्वक बातें ध्यान में रखनी होग। दूध डेरी खोलने से पहले आपको इक्विपमेंट तो लेनी पड़ेगी जो बेसिक बेसिक चीजें होती है वह भी आप को ध्यान में रखना यह सब ध्यान रखते हुए आप यह बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हे ।
यह भी पढ़े- मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए |
दूध डेयरी खोलने के लिए आपको कितना पैसा लगेगा स्टार्टिंग में..
यह एक बहुत ही अच्छा अवसर है आपको बिजनेस स्टार्ट करने के लिए दूध डेरी में अभी कुछ इसमें ज्यादा कुछ इन्वेस्टमेंट नहीं लगती है और यदि आप डायरेक्ट भी कह सकते कि कुछ भी इन्वेस्टमेंट नहीं लगेगी |
जब आप कंपनी के साथ जोड़ते हैं तो कंपनी सारी जो आपको इक्विपमेंट्स लगते हो वो सब प्रोवाइड करते हैं तो आपको उसको लेने के लिए कुछ भी पैसा नहीं लगेगा और जो स्केल वगैरह होता है वह कंपनी प्रोवाइड करती तो आपको only आपका best देना पड़ेगा तो कम इन्वेस्टमेंट में भी आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
Conclusion
तो अंत में आपको दूध डेरी बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपकी खुद की मेहनत लगेगी आपका जो जोश है वह लगेगा उसके भरोसे आप इस बिज़नेस में लाखों कमा सकते हैं आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं लगेगा इस बिजनेस को प्रॉपर बिजनेस प्लैनिंग के हिसाब से करकर बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।