आज हम ऐसे बिजनेस के बारे में देखेंगे जो हमारी बेसिक नीड्स में आता है रोटी, कपड़ा, और मकान हमारी बेसिक जरूरत है जिसके बिना हम नहीं रह सकते उसमें से ही एक बेसिक नीड्स पर हम बात करेंगे जो कि है “कपड़ा” आप सभी को पता है कि आजकल हम कपड़ों पर कितना खर्च करते हैं शॉपिंग एक ट्रेन बन चुका है। अब हमें किसी त्योहार, जन्मदिन, फंक्शन या शादी का इंतजार नहीं करते है। आजकल हर कोई हर महिने शॉपिंग करता हैं। एक फैशन बन चुका है शॉपिंग करना हर किसी को नए कपड़े चाहिए ट्रेंडिंग कपड़े चाहिए जो भी नया मार्केट में आता है हर किसी को वह कपड़े पहले खरीदने होते हैं और पहनने होते हैं।
तो आप कपड़ो को बिजनेस के रूप में देख सकते हैं और उसका बिजनेस कर सकते हो। इसलिए, हम आज देखेंगे How to Start Garment Business with low Investment
गारमेंट इंडस्ट्री इंडिया में क्या पोजीशन है और आने वाले समय में क्या रहने वाला है। इंडिया में गारमेंट इंडस्ट्री का साइज अभी $60 बिलियन है और आने वाले समय में $100 बिलियन हो जाएगा। और हर साल 10 से 12% का ग्रोथ गारमेंट इंडस्ट्री में होता है।
इस आर्टिकल में हम देखेंगे How to Start Garment Business अगर आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आप गारमेंट बिजनेस घर से भी शुरू कर सकते हो जो आपको लगेगा कि बिजनेस बढ़ रहा है आपके पास इन्वेस्टमेंट भी है तो आप बड़े स्केल पर इसे कर सकते हो दुकान लेकर कर सकते हो और ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हो जो आपको प्रॉफिट हुआ उसी को लेकर।
आगे हम देखेंगे कि कैसे आप केसे गारमेंट बिजनेस घर से कर सकते हैं और कैसे आप एक दुकान शुरू करके गारमेंट बिजनेस कर सकते हो।
अगर आप इंटरेस्टेड हो तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए स्टेप बाय स्टेप में सारी चीजें डिसकस करूंगी Garment business ideas के बारे मे.
How to start Garment Business
- बेसिक स्टेप्स आपके क्या होंगे जैसे कौन सा फैब्रिक आपको सेलेक्ट करना है।
- आप दुकान शुरू कर रहे हो तो उसके लिए आपको लाइसेंस कौनसी लग सकते है।
- Investment कितनी लगेगी आपको गारमेंट बिजनेस करने के लिए
- केसे गारमेंट बिजनेस घर से कर सकते है:जो लोग घर से बिजनेस करना चाहते हैं। लो इन्वेस्टमेंट के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके लिए मैंने सप्लायर की डिटेल्स भी आपको इसमें मिल जाएंगे जहां से आप आर्डर देकर एक छोटे लेवल पर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो जो एक रिटेलर को और एक जो घर से काम शुरू करना चाहते हैं उन्हें भी मदद करते हैं और उन्हें अपना माल पहुंचाते हैं।
- Market strategy के बारे में भी हम बात करेंगे कैसे आप अपना बिजनेस बढ़ा सकते हो।
- इंपोर्टेंट टिप्स भी देखेंगे जो आपके गारमेंट बिजनेस को सक्सेस दिलाने में मदद करेगा।
How to setup Garment business with low investment step by step guide
- Basic Steps जब भी आप नया बिजनेस स्टार्ट करते हो तो आपको सबसे पहले जो बेसिक चीजें होती है वह देखनी होती है जैसे कि इसमें आप गारमेंट का बिजनेस करना चाहते हो कपड़ो का बिजनेस शुरू करना है तो आपको पहले यह तय करना होगा कि आपको कौन से कपड़े का बिजनेस करना है हम तीन कैटेगरी में डिवाइड करते हैं
- Ladies wear
- Gents wear
- Kids wear
अगर आप प्रॉफिट की बात करें तो ज्यादा प्रॉफिट लेडीस कपड़ों में और बच्चों के कपड़ों में होता है। या फिर आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से आपकी स्किल के हिसाब से आप कैटेगरी सेलेक्ट कर सकते हो।
यह जो तीन कैटेगरी मैंने बताई है उसके अंदर भी बहुत सारी कैटेगरी होती है जैसे लेडीस वेयर तो उसके अंदर बहुत कुछ आ जाता है जैसे साड़ी, सलवार सूट, नाइटी वेस्टर्न ड्रेस, वन पीस, तो आपको तय करना होगा कि आपको कौन सी एक कैटेगरी से स्टार्ट करना है।
2. License
- Shop & Establishment license
- GST license
- MSME license
- DPIIT Certificate (optional)
अगर आप शॉप शुरू करते हैं तो आपको यह सब लाइसेंस की जरूरत होगी।
3. गारमेंट बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कितनी लगेगी?
यह सवाल बहुत लोग मन में होता है और उन्हें लगता है कि बहुत सारे इंवेस्टमेंट लगेगी इसलिए वह बिजनेस के बारे में नहीं सोचते हैं। लेकिन हकीकत अलग है।
अगर आप एक प्रॉपर शॉप ओपन करना चाहते हो और थोड़े से बड़े लेवल पर अगर आप अपने बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो तो आपको इसके लिए थोड़ी इन्वेस्टमेंट जरूर लगेगी एकदम थोड़े से आप नहीं स्टार्ट कर सकते हो लगभग आप एक से डेढ़ लाख की राशि आपको इन्वेस्टमेंट में लग सकती है क्योंकि आप शॉप रेंट पर लोगे या फिर अगर आपके पास पहले से है तो फिर आपके पास शॉप की जो पैसे लगेंगे वह cost-cutting हो जाएगा।
अगर हम शॉप की ना बात करें और सिर्फ उसमें बिजनेस में कितने आपको पैसे लगते हैं उसकी बात करें तो आपको सबसे पहले सिलाई मशीन स्टार्टिंग में आप 4 से स्टार्ट कर सकते हो जब आपको लगेगा बिजनेस बढ़ रहा है तो आप और मशीन में खरीद सकते हो कुछ कारीगर आपको जॉब पर रखने होंगे उनकी सैलरी देनी होगी उसके बाद अगर हम फैब्रिक की बात करें तो 50,000 रु फैब्रिक मैं लग सकते हैं।
क्योंकि आप लौट में मैटेरियल लोगे जो आपको सस्ता पड़ेगा। मान के चालिए की आपको एक लाख की राशि गारमेंट बिजनेस स्टार्ट करने में लग सकती हैं अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नहीं है तो आप घर से भी स्टार्ट कर सकते हो उसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
4. How start Garment business from home
- आप गारमेंट का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो लेकिन आपके पास इन्वेस्टमेंट नहीं है ज्यादा तो आप पहले घर से स्टार्ट कीजिए बाकी चीजों के नॉलेज आपको होनी चाहिए कि कैसे आपको आगे बढ़ना है सारी जानकारी आप पहले इकट्ठा कर लीजिए उसके बाद में आप यह बिजनेस के बारे में सोच सकते हैं छोटे लेवल के लिए बहुत कम लोग हैं जो सपोर्ट करते हैं या फिर उनको माल देते हैं या फिर उनको बहुत ही महंगा माल मिलता है जिसमें ज्यादा प्रॉफिट नहीं होती है।
- मैं यहां आपको एक एड्रेस प्रोवाइड करूंगी जहां पर आप कांटेक्ट करके सामान मंगवा सकते हो और एक छोटे लेवल पर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो Rs.25,000/- जब आपको लगेगा कि आपका बिजनेस बढ़ रहा है कॉन्फिडेंस बढ़ेगा पैसे भी आएंगे तब आप उसे एक हाई लेवल पर लेकर जा सकते हो शॉप के बारे में सोच सकते हो ऑनलाइन बिजनेस के बारे में भी सोच सकते हो।
- और भी बहुत सारी लोकेशंस है जहां से आप फैब्रिक ले सकते हो या फिर रेडिमेंट फैब्रिक भी ले सकते हो मुंबई, दिल्ली, सूरत, आप सभी को पता है सूरत को टैक्सटाइल हब भी बोलते हैं वहां पर आपको कई प्रकार के और बहुत ही सस्ते दाम में फैब्रिक मिल जाएंगे।
- पहले आपको दो तीन जगह से जानकारी निकाल नी होगी कि कौन सा होलसेलर है जो आपको अच्छा माल दे रहा है और सस्ते दाम पर आपको आपके मेटीरियल्स मिल रहे हैं आप 2,4 होलसेलर को कांटेक्ट कर सकते हो वहां जाकर पता कर सकते हो उनकी क्वालिटी देख सकते हो उसके बाद में आप उनसे माल लेना स्टार्ट कर सकते हो।
- देखिए कोई भी बिजनेस आप करते हो तो पहले थोड़े से आरएंडी करना बहुत जरूरी है तो आपको पहले थोड़ा सा इसके बारे में जानकारी लेनी होगी अलग-अलग लोकेशन में जाकर अलग-अलग होलसेलर से मिलकर कि कौन कैसी सर्विस आपको दे रहा है।
- Ajmera Fashion
- +91 6358907212, +91 9016230468
- Email- ajmerafashion@gmail.com
यहां कांटेक्ट करके आप समझ सकते हो पहले कपड़ों की क्वालिटी कैसी है चार्जेस क्या है उनका प्रोसीजर क्या है वह सब जानने के बाद ही आप इसमें आगे बढ़ाए।
5. Market strategy
- मार्केट स्ट्रेटजी बहुत ही जरूरी है किसी भी बिजनेस के लिए क्योंकि आप जितनी भी मेहनत कर लो अगर आपको उसे बेचना नहीं आया अपके प्रोडक्ट के बारे में बताना नहीं आया तो वह सारी मेहनत किसी काम की नहीं रहती इसलिए बहुत ही जरूरी है अपने बिजनेस मार्केटिंग अच्छे से करें
- आपको यह बात तो अच्छे से पता होगी कि “जो चीज दिखती है वही बिकती है” उसके लिए आपको आपके प्रोडक्ट के बारे में एडवर्टाइजमेंट करना होगा फिर चाहे वह आप ऑफलाइन करो या फिर ऑनलाइन कर सकते हो।
- आप ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा जो भी ऑनलाइन प्लेटफार्म होते हैं वहां पर अब रजिस्ट्रेशन कर सकते हो और अपना कपड़े अब वहां पर बेच सकते हो क्योंकि आपको पता है बहुत सारे लोग ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करते हैं तो बहुत चांसेस हो जाएंगे आपके ऑनलाइन सेलिंग के
- फेसबुक एड्स रन कर सकते हो इंस्टाग्राम ऐड कर सकते हो जिससे लोगों को आप के ब्रांड के बारे में पता चलेगा तो आप किसी भी शॉप में अगर आप अपना सामान रखते हो या फिर खुद की शॉप ओपेन करते हो तो बहुत चांसेस हो जाते हैं आपके ब्रांड के कपड़े खरीदने के।
6. टिप्स garment business को successful बनाने के लिए।
- सबसे पहले टिप्स में यही कहूंगी क्वालिटी क्वालिटी बहुत जरूरी है उसके बिना आप सक्सेस नहीं हो सकते क्योंकि हर कोई चाहेगा कि जो वह कपड़े ले रहा है या फिर उस पर जो पैसे खर्च कर रहे हैं तो वह अच्छी क्वालिटी के हो और ज्यादा दिन के लिए चलें
- इसलिए आपको क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देना है जहां से भी आप जिस भी सप्लायर से आप फैब्रिक ले रहे हो उसी क्वालिटी चेक करना बहुत जरूरी है।
- आपके प्रोडक्ट में कुछ यूनिक होना चाहिए जो दूसरों से अलग हो जब हम कुछ अलग करते हैं या फिर जिस चीज की लोगों को जरूरत है वैसा प्रोडक्ट हम उन्हें देते हैं तो बहुत चांसेस बढ़ जाते हैं हमारे सक्सेस के, साथ ही आपको यह भी देखना है कि मार्केट में ट्रेंड क्या चल रहा है क्योंकि अगर आप ट्रेन नहीं समझोगे तो आपको सक्सेस नहीं मिल सकते, कहते हैं ना “जमाने के साथ चलना चाहिए” वैसे ही जो मार्केट में चल रहा है वही चीज आपको बनानी है क्योंकि वह कस्टमर उसी की मांग करेंगे उसी की डिमांड करेंगे तो आपको वह प्रोडक्ट देने के लिए उस पर काम करना होगा।
- आपके कंपटीटर को देखना बहुत जरूरी है कि वह कैसे काम कर रहा है उसकी स्ट्रेटेजी क्या है वह माल कहां से सप्लाई कर रहा है उससे आपको काफी मदद मिलेगी आपके बिजनेस में सुधार लाने के लिए और आप क्या कर सकते हो उसको जानने के लिए तो आपके कंपटीटर को समझना बहुत जरूरी है।
- आप अगर गारमेंट बिजनेस को एक ब्रांड बनाना चाहते हो तो आपको इसे ऑनलाइन भी लेकर जाना होगा ई-कॉमर्स करना होगा उसके लिए जैसे ही आपको एक बिजनेस में बढ़ोतरी दिखे तो आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कीजिए सारे प्लेटफार्म पर अपना ब्रांड के कपड़े पहुंचाईये उसकी एडवर्टाइजमेंट कीजिए तो बहुत ही चांसेस बढ़ जाते हैं आपके ब्रांड के सक्सेस होने के और क्वालिटी से कभी भी कंप्रोमाइज मत करिए।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने देखा कि कैसे हम गारमेंट बिजनेस कर सकते हैं जीरो लेवल से और अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट कम है तो आप कैसे 25,000 – 30,000 में अपना गारमेंट का बिजनेस घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं। हमने कुछ टिप्स भी देखी मार्केट स्ट्रेटजी देखी कैसे आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हो एक छोटे से लेवल से आप एक बड़े लेवल पर या फिर ऑनलाइन लेवल पर आप कैसे जा सकते हो और ग्रोथ कर सकते हो
यह सारी बातें हमने इस आर्टिकल में डिस्कस की है फिर भी अगर आपको कोई सवाल है तो आप जरूर कमेंट कीजिए हम आपकी मदद जरूर करेंगे
Pingback: How to Start Profitable Stationery Business Complete Guide - कारोबार सहायता