साइकिल रिपेयरिंग [Cycle Repairing] का व्यापार कैसे शुरू करें?

साइकिल रिपेयरिंग [Cycle Repairing] का व्यापार कैसे शुरू करें? दोस्तों जेसे की आप जानते हो Cycle Repairing shop क्या होती है और अपने कभी न कभी साइकिल चलाई तो होंगी ही | और साइकिल रिपेयरिंग शॉप तो जाना भी पड़ा होंगा कभीं न कभी | तो आज हम उसी cycle repairing shop की बात करेंगे |

जेसे की आप जानते हो अब लोग ज्यादा साइकिल नही चलते क्योकि अब लोग मोटर साइकिल चलने लगे है पर इसका ये मतलब नही की साइकिल चलाना बंद हो गया है या अब से साइकिल नही चलाई जाएँगी |

साइकिल में अब नया ट्रेंड अ गया है – साइकिल अब गियर वाली जाने लगी है और अब तो आपको बैटरी वाली साइकिल भी देखने को मिल जाएँगी सहरो में | आपको बस अपने एरिया के साइकिल रिपेयरिंग शॉप से आगे निकलना होंगा | सारी सर्विस और रिपेयरिंग टूल्स रख कर आप ऐसा कर पओंगे |

अगर आप साथ में साइकिल भी बेचते हो तो काफी अच्छा मुनाफा भी कामा सकते हो | क्योकि अब साइकिल तो 1 1 लाख तक की आने लगी है | और अलग अलग टाइप की साइकिल आपको देखने को मिल जाएँगी मार्किट में | और ये ऐसा बिज़नस है जो साल के 12 महीने चलेंगा |

अगर आपको जानना है की कितने प्रकार की साइकिल मार्किट में मिलती है तो यहाँ क्लिक करके आप उस आर्टिकल में चले जओंगे जहा 21 टाइप की साइकिल के बारे में डिटेल में बताया गया है

इसे भी पड़े – पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | New Papad Making Business in Hindi

साइकिल रिपेयरिंग [Cycle Repairing] का व्यापार कैसे शुरू करें?

चलिए अब कुछ ऐसे पॉइंट पर बात करते है जिससे आपको साफ पता चल जायेंगा की आपको ये बिज़नस करने में क्या क्या लगेंग –

साइकिल रिपेयरिंग [Cycle Repairing] का व्यापार कैसे शुरू करें?

स्पेस(Space)

देखिये इस साइकिल रिपेयरिंग शॉप को ओपन करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरुरत नही पड़ें वाली | एक छोटे से रूम से भी आप इस बिज़नस को सुरु कर सकते है |

200 से 300 सकुर फीट एरिया से काम चल जायेंगा |

कुछ जरुरी उपकरण लगते है जो साइज़ में भी बहुत छोटे होते है तो बहुत कम जगह में आप आराम से उनको रख सकते हो जेसे बहार एक ख़राब टायर लटका कर भी आप दिखा सकते हो की यहाँ cycle repairing shop है | या बोर्ड लगाना हो तो और भी अच्छा |

इन्वेस्टमेंट(Investment) on cycle repairing shop

मात्र 5000 से आप ये बिज़नस शुरु कर सकते हो क्योकि हो भी उपकरण साइकिल ठीक करने में लगते है वो आराम से 5000 में जायेंगे | में आपको निचे लिस्ट भी दूंगा जिसमे आप देख सकते हो की क्या क्या लगत है |

आपको साइकिल के सारे पार्ट्स रखने होंगे जेसे टायर, ब्रेक ,शीट , रिंग्स |

कुछ उपकरणों की लिस्ट में आपको दिखता हु –

  • इलेक्ट्रिक कनेक्शन
  • बिहेक्सागोनल रिंग स्पन्नेर
  • डबल एंडेड ओपन जार स्पन्नेर
  • एयर कम्प्रेसर
  • कॉम्बिनेशन प्लिएर
  • वाटर पंप प्लिएर
  • साइड कटाई प्लिएर
  • लॉन्ग नोज प्लिएर
  • ब्रश
  • स्क्रू ड्राईवर

प्रॉफिट(Profit)

प्रॉफिट अपने जिस एरिया में शॉप खोले हो उस पर डिपेंड करेंगा की कितने ज्यादा लोग वहा साइकिल चलते है और जितनी ज्यादा वहा पब्लिक है | अगर कोई साइकिल सर्विसिंग करवाने आता है तो उसमे बहुत सरे काम हो सकते है जेसे उनको new टायर लगवाने होंगे या आयल डलवाना होंगा चैन में | साइकिल के ब्रेक अक्सर ख़राब हो जाते है और आपके पास साइकिल के सरे पार्ट्स होंगे तो आपके पास से ग्राहक वापस नही जायेंगा

लाइसेंस(License)

साइकिल रिपेयरिंग शॉप खुलने के लिए आपको किसी भी तरीके के लाइसेंस की जरुरत नही होती है | बस आपको बेसिक जानकारी होना चाहिए साइकिल रिपेयरिंग की |

हा अगर आप ये साइकिल रिपेयरिंग शॉप शहर में खोलना चाहते हो और वो भी बहुत बड़े लावेल पर तो आपको कुछ लाइसेंस आपको लगेंगे | जेसे GSTnumberआपको लगेंग क्योकि आप महंगी साइकिल रखोंगे और बेचोंगे |

इसे भी पड़े – टी स्टॉल का बिज़नेस कैसे शुरू करे | चाय की दुकान कैसे शुरू करें | How to start tea shop business

Scroll to Top