आज की आर्टिकल में हम बात करेंगे 5 बेस्ट एप्लीकेशंस के बारे में (5 Best Loan Apps)। एप्लीकेशन की मदद से आप पर्सनल लोन ले सकते हो। अगर आप लोगो को पैसे की जरूरत है तो आप इन 5 एप्लीकेशन की मदद से 5 मिनट के अंदर लोन ले सकते हो (Instant Loan Apps)।
आज के टाइम पर कभी भी किसी को भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है। उस टाइम पर हमे इमरजेंसी में पैसे की जरूरत हो तो बैंक जाना पड़ता है बैंक में काफी टाइम लगता है लेकिन हमारे पास एक ऑप्शन रहता है एप्लीकेशंस का करंट पर आपको बहुत सारी apps मिल जाती है, जहा आप घर बैठे बैठे दो से 5 मिनट के अंदर अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड पर लोन ले सकते हो इन एप्लीकेशन के बारे में आपको बताने वाली हूं, यहां पर कोई भी इनकम प्रूफ नहीं देना है आप लोग को, अपने आधार कार्ड पैन कार्ड के जरिए ₹100000 तक लोन ले सकते हो।
यदि आप कोई कारोबार कर रहे हो और आपको उसमें निवेश के लिए पैसों की आवश्यकता है तो आप इन एप्लीकेशन के द्वारा यह लोन ले सकते हो (Instant Loan Apps) । तो यह आर्टिकल आपके लिए है, पूरा आर्टिकल जरुर पढ़िए जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके, और कभी अगर आपको पैसों की आवश्यकता होती है तो आप इन एप्लीकेशन के द्वारा लोन आसानी से ले सकते हो।
इन एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो
5 Best Loan Apps – Instant Loan Apps – With No Income proof
- Bajaj finserv
बजाज फिनसर्व प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। इसमें और भी सुविधा आपको मिलती है जैसे क्रेडिट कार्ड, EMI card, जब आप कहीं ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो आप उसके द्वारा आसानी से शॉपिंग कर सकते हो। अगर आपके पास बजाज का कार्ड है तो प्रोसेसिंग फीस भी आपको नहीं लगती है 0% पर मिल जाता है।
यहां पर आपको 25 लाख तक का loan मिल सकता है। यह एक बड़ी कंपनी है। अगर जैसे कोई बड़ा सामान लेना है आपको जैसे कि आप को बाइक, कार, रेफ्रिजरेटर जो भी बड़ा सामान आपको अगर लेना है, या बिजनेस loan तो आप ले सकते हो, ऑफलाइन ऑफिस आपको मिल जाएंगे आप वहां से भी कर सकते हो या फिर आप डाउनलोड करके भी कर सकते हो।
इस app की रेटिंग भी काफी अच्छी है 4.5 और इसे 5 करोड़ से ज्यादा लोग उपयोग कर रहे हैं प्लेटफार्म काफी अच्छा है, इसके सारी जानकारी दी गई है कि आपको 30,000 से लेकर 25 लाख तक का लोन दिया जाता है।
जो आपको रिपेमेंट tenure होता है वह 12 महीने से लेकर 84 महीने तक के लिए दिया जाता है।
Rate of interest 12 से 34% तक होता है या आपको इसकी जानकारी अच्छे से करनी होगी कि कौन सी चीज आप ले रहे हो उस पर कितना आपको परसेंटेज लग रहा है। प्रोसेसिंग फी डिपेंड करता है, ₹500 से लेकर ₹2000 तक का होता है।
- Branch Personal Cash Loan App
ब्रांच पर्सनल कैश लोन एप 4.4 की रेटिंग 10M के डाउनलोड है। 500 से लेकर ₹50,000 तक का loan ले सकते हो। Tenure – 62 दिन से 6 महीने तक का समय को दिया जाता है। इंटरेस्ट रेट जो को दिया जाता है वह 2 % से लेकर 30 % तक है। RBI रजिस्टर्ड है ये कंपनी तो सिक्रूटी अच्छी है।
आप मेडिकल लोन, शॉपिंग लोन, होम रिनोवेशन लोन, एजुकेशन लोन, बाइक लोन, ट्रैवल लोन, वेडिंग लोन, या स्टूडेंट लोन भी ये app से ले सकते हो।
- Navi loan App
Navi loan app प्लेटफार्म, बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। यहां पर आप को आसानी से loan मिल सकता है (Instant Loan Apps)। और यहां से आप पैसे भी कमा सकते हो यह Navi app डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी सारी डिटेल भरनी होगी जो भी बेसिक डिटेल है पैन कार्ड, बैंक डिटेल, वेरिफिकेशन करना होगा।
घर बैठे आप आसानी से 4 से 500000 का loan ले सकते हो यदि आपको यह स्मॉल बिजनेस (small business) शुरू करने की सोच रहे हो और उसमें आपको निवेश के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं तो आप loan लेकर बिजनेस शुरू कर सकते हो।
Navi app पर आपको रिवार्ड्स भी मिलते है और कैश बैक भी, रेफरल लिंक से भी आप earning कर सकते हो। किसी को loan दिलाने में मदद कर सकते हो और पैसे भी कमा सकते हो। 4.2 की रेटिंग है। Amazon इसे स्पॉन्सर करता है। 1 करोड लोगों ने navi app डाउनलोड किया हुआ है, यह प्लेटफार्म बहुत ही अच्छा है।
3. mPokket Instant Loan App
Small Loan App अगर आपकी छोटी मोटी रिक्वायरमेंट है आपको 15,000 – 30,000 रुपए चाहिए तो आप यह app के द्वारा loan ले सकते हो। आप आराम से घर बैठे लोन ले सकते हो। इसकी रेटिंग 4.4 की है।
अगर आप एक स्टूडेंट हो या नौकरी करते हो तो आप भी लोन ले सकते हो। ये RBI रजिस्टर्ड प्लेटफार्म है। इसमें लोन अमाउंट दी जाती है ₹500 से लेकर ₹30000 तक मिलती है (loan apps for students)।
इंटरेस्ट रेट आपका रहेगा 0% से 4 % हर महीने और tenure 60 से 120 दिन तक के दिया जाता है। बिना इनकम प्रूफ दिखाएं आप यह loan ले सकते हो लेकिन इसमें जो पैसे चुकाने के दिन है वह काफी कम है 4 महीने तक का मिलता है, क्योंकि लोन की अमाउंट भी कम है। तो आप इसको सोच समझ कर ले सकते हो।
- NIRA Instant Personal loan
इसमें आपको 5000/- से 1 लाख तक का लोन मिल जाता है। Tenure: 2 साल तक का समय मिल जाता है। प्रोसेसिंग फीस भी कम होते है। इसमें कुछ eligibility criteria है जेसे उम्र : 22 – 59 yrs, आपकी सैलरी कम से कम 12000 हर महीने की होनी चाहिए तो आपको यह लोन मिल जाएगा अगर आप स्टूडेंट हो तो आपको यह loan नहीं मिल सकता उसके लिए मैंने जो ऊपर आपको app बताए है, वहां से आप लोन ले सकते हो।
- Fibe Instant Personal Loan
ये भी बहुत अच्छा प्लेटफार्म है, अगर आप लोन लेना चाहते हो इसमें 10 मिलियन डाउनलोड है। इसकी रेटिंग है 4.4 है। Tenure – 3 महीने से लेकर 6 महीने तक लोन मिलता है। 2 मिनट में आपको यह लोन के पैसे मिल जाएंगे। पेपर प्रोसेस बहुत ही कम लगता है। और आपको भी सामान गिरवी भी नहीं रखना होता है। अगर आप समय से पहले इसे लोन को क्लोज करते हो (pre closure fees) तो आपको कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं लगेगी,
अगर आप नौकरी करते हो या नहीं भी करते हो तो भी आप एलिजिबल हो अगर आपके अकाउंट में ₹15000 आ रहे हैं हर महिने तो आप एलिजिबल हो। आपकी उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाहिए और डॉक्यूमेंट, पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट देना होगा।
Conclusion
यह आर्टिकल में मैंने आपको 5 इंस्टेंट लोन एप्स के बारे में बताया है (5 Best Loan Apps – Instant Loan Apps – best personal loan app)। सभी ट्रस्टेड ऐप है जिस की रेटिंग काफी अच्छी है, आरबीआई रजिस्टर्ड प्लेटफार्म है, तो आप यहां से लोन ले सकते हो अगर आपको आवश्यकता है अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए या फिर कोई निजी काम के लिए अगर आपको लोन लेना है तो आप इन app के द्वारा loan ले सकते हो।
लेकिन कुछ बातों का आपको ध्यान देना चाहिए जेसे समय से पहले या समय पर आपको इसकी पेमेंट करना होगा, अगर आप लेट पेमेंट करते हो तो आपको चार्जेस लग सकते हैं। और साथ ही साथ आपके सिबिल स्कोर भी कम होने लगेगा। और अगर आप समय पर सारे पेमेंट करते हो तो आपके सिबिल स्कोर भी बढ़ जाएंगे जो आपको फ्यूचर में काफी काम आएंगे।
आशा करती हूं यह आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी फिर भी अगर आपके कोई सवाल है तो आप जरूर कमेंट कीजिए मैं जरूर आपकी मदद करूंगी धन्यवाद।
Read more on Business Ideas