Unique business idea: लाखो की कमाई करे जो भविष्य में अंधाधुन पैसे देगा ये बिजनेस से।

Unique business idea: आज के आर्टिकल में हम एक ऐसे बिजनेस आइडिया की बात करेंगे जो बहुत यूनिक है। जो बहुत कम लोग यह बिजनेस कर रहे हैं और इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है, और आने वाले समय में बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस होने वाला है तो अगर इसकी शुरुआत अभी से ही कर देते हो तो मुनाफा की शुरुआत अभी से हो सकती है लेकिन आने वाले कुछ समय में अंधा धुंध पैसे कमा सकते हो। 

तो अगर आप भी एक नए बिजनेस आइडिया की तलाश में हो, खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है, पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

आज के आर्टिकल में बात करेंगे unique business idea की EV चार्जिंग स्टेशन बिजनेस (EV station) के बारे में, आप सभी जानते हैं कि अभी सभी लोग पेट्रोल-डीजल से शिफ्ट होगी इलेक्ट्रिकल व्हीकल की तरफ जा रहे हैं। क्योंकि, इससे प्रदूषण भी बहुत होता है और हम पेट्रोल, डीजल की वजह से दूसरे देशों पर निर्भर है जिसकी वजह से हमारी सरकार भी हमें मदद कर रही है कि हम इलेक्ट्रिकल व्हीकल की तरफ बड़े, जिससे हम दूसरे देशों पर पेट्रोल डीजल के लिए निर्भर ना रहे हैं!

यह ट्रेन काफी अच्छा चल रहा है आपको अपने आसपास कई इलेक्ट्रिकल व्हीकल देखने को मिल जाएगी जेसे, cars, स्कूटर, बाइक, ई-रिक्शा, बस, ट्रक, इन सब के मॉडल्स आपको आपके आस पास देखने को मिल सकते हैं।

तो आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे इलेक्ट्रिकल चार्जिंग स्टेशन बिजनेस सेटअप कैसे करें? इसके बारे में पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे जैसे,

  • अपना खुद का EV चार्जिंग स्टेशन कैसे लगा सकते हैं? 
  • इसके लिए आपको कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी? 
  • आपको किस किस चीज की रिक्वायरमेंट होगी ? 
  • आपके पास कितना जगह होना चाहिए?(land requirement)

या फिर आप चार्जिंग स्टेशन के लिए डीलरशिप फ्रेंचाइजी ले सकते है। या फिर खुद का EV station setup कर सकते हैं। इसके लिए आपको कौन से डॉक्यूमेंट के रिक्वायरमेंट होगी। इस बिजनेस में कितने कमाई होगे। ये सब बातें हम आगे करेंगे।

आपको पता है जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल की गाड़ी कम होती जा रही है वैसे-वैसे मार्केट के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ते जा रहे हैं। आपको सड़कों के ऊपर बहुत से इलेक्ट्रिकल व्हीकल मिल जाएंगे। तो आने वाला समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड ज्यादा रहेगी।

Pollution को देखते हुए गवर्नमेंट द्वारा petrol और डीजल के ऊपर बन लगाया जा रहा है।

और EV को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। आज बहुत सारे कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल निकालने पर जोर दे रही है। जैसे Mahindra, Tata बहुत सारे electric vehicle निकाल चुकी है। और धीरे धीरे नए-नए इलेक्ट्रिक बाइक निकाल रही है, और जैसे से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ेगी, वैसे ही इलेक्ट्रिक स्टेशन चार्जिंग की डिमांड भी बढ़ेगी। तो अगर कोई एक नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें अधिक मुनाफा हो तो वह इलेक्ट्रिक स्टेशन बिजनेस सेटअप कर सकते हैं और अच्छे कमाई कर सकते हैं।

Unique business idea: How to setup Electric Vehicle charging station

EV charging station requirement

  • आपके पास इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन होना चाहिए। हेवी ड्यूटी केबल वाला उसके अंदर आपको अपना खुद का ट्रांसफार्मर लगाना है ट्रांसफार्मर लगाने के बाद आप EV charging station सेटअप कर पाएंगे।
  • आपके पास अच्छा स्पेस होना चाहिए। जहा मशीन लगा सकते हो और पार्किंग स्पेस भी अच्छे होने चहिए। 
  • आपके पास अपने EV स्टेशन के बजट के अकॉर्डिंग इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए। मतलब अगर आप किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हो तो उसमें इन्वेस्टमेंट अलग होती है और आप खुद का पूरा सेटअप कर रहे हो तो उसके लिए इन्वेस्टमेंट अलग होती है।
  • सिविल कंस्ट्रक्शन करना होता है।
  • आपके पास अपने चार्जिंग स्टेशन का रजिस्ट्रेशन नंबर, GST नंबर होना चाहिए और आपके पास अपने चार्जिंग स्टेशन के अकॉर्डिंग मेन पावर होनी चाहिए।

ये भी पढ़े Business Idea: मात्र 2 हजार से शुरू करे ये नया बिजनेस, और रोज कमाए ५०० रुपए।

Investment for EV charging station

Investment बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है जैसे अगर जमीन आपकी खुद की है तो आपका इन्वेस्टमेंट का कॉस्ट कम हो जाएगा और वही अगर आप लीज पर लेते हो या खरीदते हो तो इन्वेस्टमेंट कॉस्ट बढ़ जाएगा।

और दूसरी चीजें चार्जर इस पर भी आपका इन्वेस्टमेंट काफी निर्भर करता है। आपको पता है कि AC और DC चार्जर मार्केट में बहुत अलग-अलग रेट पर मिलते हैं। आप 15 हजार से लेकर 10 लाख तक के चार्जर यूज कर सकते हैं।

unique business idea
Electric vehicle charging station

Charger cost 

चार्जर की कीमत उसके वोल्टेज पर होती है तो इसे आप अपने इन्वेस्टमेंट या बिजनेस के हिसाब से चुन सकते हो।

Three pin charger आप को 15000 की राशि में मिल सकता है। जिसमे फोर व्हीलर भी चार्ज कर सकते हो।

दूसरा है, जिसका KW ज्यादा है लगभग 7.4 किलोवाट उसकी कीमत 60 – 80 हजार है। 

या फिर आप 3 पॉइंट चार्जर ले सकते हो जो कमर्शियल पर्पज के लिए है।जैसे, cab, e-rickshaw, जिसमें आप 3 गाड़ियां कनेक्ट कर सकते हो उसकी कीमत है 35,000 रुपए।

आपको जो सिविल स्ट्रक्चर वर्क करना होगा आपके जगह पर उसका खर्चा कम से कम ₹300000 का हो सकता है। 

इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लेना होगा ट्रांसफॉर्मर लेना होगा उसके लिए लगभग 700000 का इन्वेस्टमेंट आपको लगेगी और 

इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर (software) खरीदना होगा उसकी कीमत 50,000 का होता है। यह सॉफ्टवेयर आपको बहुत काम आएगा इससे मेन पावर भी आपको कम लगेगी

Charger cost – 3 लाख (निर्भर करता है आप कोनसा चार्जर खरीदोगे और कितने buy करोगे)

लाइसेंस 

अगर हम टोटल कॉस्ट देखें तो लगभग 15 से 2000000 रुपए आपके पास होने चाहिए इन्वेस्टमेंट करने के लिए तो आप यह EV स्टेशन बिजनेस कर सकते हो। 

और अगर आप चार्जर पॉइंट और लगाओगे तो इसमें इन्वेस्टमेंट आपकी और बढ़ जाती है। लेकिन मुनाफा भी अधिक बढ़ जाता है। 

तो चार्जिंग पॉइंट आप अपने इन्वेस्टमेंट के हिसाब से कीजिए पहले कम से शुरुआत कर सकते हो आप या फिर अपनी इन्वेस्टमेंट के हिसाब से आप चार्जर खरीद सकते हो।

Land for EV charging station

अगर आप एक छोटा EV स्टेशन सेट अप करना चाहते हैं तो लगभग 1500 से 2000 स्क्वायर फीट की जगह आपको लेनी होगी जिसमें आप चार्जर पॉइंट भी लगा सके और पार्किंग के लिए भी जगह अच्छी करती हो।

Document for EV charging station

जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर, लाइसेंस, डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए जैसे आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ऐड्रेस प्रूफ, बैंक अकाउंट डीटेल्स।

कम निवेश में अगर आपको EV station सेटअप करना है तो आप ओपन पार्किंग मैं भी ओपन कर सकते हैं। इसके इजाजत गवर्नमेंट आपको देते हे। आप बस स्टॉप का जो एरिया है या मॉल के जो एरिया है उसमें आप यह सेटअप कर सकते हो, जिससे आपके सिविल स्ट्रक्चर के खर्चों के पैसों की बचत होगी। और अच्छी खासी कमाई आप यह बिजनेस से कर सकते हो

Profit in EV charging station

इसमें जो मुनाफा कैलकुलेट किया जाता है वह पर यूनिट के हिसाब से किया जाता है। पर यूनिट पे आपको ₹2 – 3 का मुनाफा होता है तो अगर हम पूरे साल के प्रॉफिट की बात करें तो 20 से 25 लाख मुनाफा आप हर साल काम आ सकते हो। 

लेकिन यह प्रॉफिट और दोगुना हो जाएगा आने वाले कुछ समय में क्योंकि आप सभी जानते हैं कि इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रेंड काफी बढ़ रहा है, तो यह electric vehicle बढ़ने की वजह से आपका बिजनेस भी उतना ही बढ़ेगा और आपकी प्रॉफिट्स भी काफी अच्छे से बढ़ेंगे।

आशा करती हूं की ये आर्टिकल से आपको काफी बातें क्लियर हुई होंगे अगर आप इलेक्ट्रिकल व्हीकल बिजनेस सेटअप करना चाहते हैं। आपकी कोई राय है कुछ सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए।

Read more on Business ideas

Scroll to Top