इस आर्टिकल में आपको बताऊंगी Top 7 Business ideas for women at home जिससे की आप अर्निंग स्टार्ट कर सकते हैं इस साल फाइनैंशली इंडिपेंडेंट होना बहुत ज़रूरी है |
ऐंड बीइंग मदर, बीइंग women, being वाइफ हम सबको बहुत सारे आइडियाज़ आते है की हम ये करे वो करे लेकिन सबसे पहले यही खयाल आता है की मैं कैसे स्टार्ट करू?क्या मैं कर पाऊंगी की नहीं ?लोग क्या कहेंगे ?घर कैसे मैनेज होगा ?बच्चे कैसे मैनेज होंगे ?तो लेट मी टेल यू वन थिंग आपको सिर्फ एक बार डिसाइड करने की जरूरत है कि मुझे करना है सब मैनेज हो जायेगा जस्ट एक बार स्टार्ट करने की जरूरत है।
1. Food service business ideas:
फूड सर्विस बिज़नेस फूड सर्विस बिज़नेस में बहुत पोटेंशिअल ह।
इसको 3 कैटेगरी में डिवाइड करती हूँ फर्स्ट है टिफिन सर्विस अगर आपके एरिया में बहुत सारे माइग्रेन स्टूडेंटस है या फिर ऐसे लोग हैं जो जॉब करने के लिए दूसरे गांव से आपके सिटी में आते हैं आपके आसपास इंडस्ट्रियल एरिया है तो बहुत सारे लोग काम करने आते हैं ऐसे लोगों के लिए आप लंच या डिनर या फिर ब्रेकफस्ट के लिए टिफिन सर्विस स्टार्ट कर सकते हैं सेकंड जो है वो है पैकेज फूड उसमें आप dry स्नेक्स का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं जैसे की चेवड़ा है पूरी हैड रोस्टेड पीनट्स है या फिर चकली है ऐसे सब dry स्नेक्स का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हैं वैन थर्ड है ओकेशन बेस फूड यानी की अगर किसी के घर पे कोई फंक्शन है या बर्थडे पार्टी है कोई या कोई सेलिब्रेशन है तो वो लोग फूड का ऑर्डर
आपको दे सकते हैं जैसे की अगर मेरे घर पे मेरे बच्चे का कोई बर्थडे फंक्शन रखा है मैंने तो मैं बाहर से समोसा या कचोरी ऐसा कुछ मंगाने की वजह मैं अपने बिल्डिंग के आसपास या बिल्डिंग में कोई लेडी अगर ऐसा होम मेड फूड बना रही है तो मैं उसे ऑर्डर देना प्रिफर करुँगी तो ऐसे ही बहुत सारे लोग हैं जो होम मेड फूड प्रिफर करते हैं तो आप ये बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हैं सो फूड सर्विस बिज़नेस में बहुत पोटेंशिअल है आप डेफिनिट्ली इसको ट्राई कर सकते हैं।
2. Reselling Business:
सेकंड नंबर पे है Reselling Business, Reselling Business क्या है? कि आपको सिर्फ मैन्युफैक्चरर्स से कॉन्टैक्ट करना है इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट्स हैं जहाँ पे आप मैनुफैक्चर को कॉन्टैक्ट कर सकते हैं इसमें क्या रहता है कि कोई भी आइटम्स जैसे कि लेडीज के क्लोथिंग है उसमें कुर्ती है सारी है या फिर लहंगा है फैशन एक्सेसरीज है कि चीन की आइटम्स हैं ये सब चीजों के जो मैनुफैक्चर रहते हैं उनसे कॉन्टैक्ट करना है उनसे प्रोडक्ट्स के इमेजेज लेने हैं उनसे उनका प्राइस डिसाइड करना है अगर आप कोई प्राइस, कोई मैन्युफैक्चरर बोलता है कि मैं ये प्रॉडक्ट आपको थ्री हंड्रेड रूपीस मैं दूंगा तो उसके ऊपर आपको कितना प्रॉफिट चाहिए हंड्रेड रूपीस या टू हंड्रेड रूपीस उतना बड़ा की आपको वो प्रोडक्ट्स के इमेज आपके फ्रेंड सर्कल में या फिर रिलेटिव्स में और ये आपके कम्यूनिटी मैं आपको सिर्फ उसको मोबाइल पे या आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स पे आपको शेयर करना है आपके थ्रू जो भी
सेलिंग होगा उसमें से अगर आपने थ्री हंड्रेड वाला प्रॉडक्ट फाइव हंड्रेड में बेचा तो टू हंड्रेड का जो प्रॉफिट होगा वो आपको मिलेंगे ऐम अभी के टाइम में बहुत सारे लेडीज ये बिज़नेस कर रही है बहुत अच्छा खासा कमा रही हैं तो आप भी कर सकते हैं।
3. Art and craft Business:
अगर आप आर्ट या क्राफ्ट में बहुत अच्छे हैं और आपको लगता है कि मैं ये बहुत अच्छे से करता हूँ जैसे की पेण्टिंग है एनी काइंड ऑफ पेन्टिंग
जूलरी मेकिंग सोप मेकिंग कैंडल मेकिंग अगर आप कोई भी चीज़ अच्छे से बनाते है आपको लगता है की ये मैं अच्छे से करती हूँ।
तो आप इसका बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं आप इस इन चीजों को बनाकर ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जैसे की ऐमेज़ौन पे भेज सकते हैं या फिर आप अपना सोशल मीडिया अकाउंट बना सकते हैं उसके ऊपर लाइक इंस्टाग्राम पे आप एक पेज बना दीजिए फेसबुक पे बना दीजिये वहाँ पे आपके जो भी क्रिएशन हैं आपका art है उसके इमेजेज शेर कीजिए इसके थ्रू आपको कस्टमर मिलेंगे आपका बिज़नेस स्टार्ट होगा
सभी चीजें धीरे धीरे स्टार्ट होती है लेकिन एक बार स्टार्ट करना जरूरी है आर्ट एंड क्राफ्ट के भी बहुत सारे ऐसे
बिज़नेस है जो बहुत ही अच्छा कर रहे हैं तो आपको डेफिनेट्ली इसके बारे में सोचना चाहिए।
4. Cake making business:
केक मेकिंग बिज़नेस बहुत ही अच्छा बिज़नेस मॉडल है इसमें बहुत डिमांड रहती है सब लोग अभी बहुत सारे ओकेशन पे केक मांगते हैं छोटे छोटे सेलिब्रेशन्स होते है जैसे की बर्थडे है इनगेजमेंट है नर्सरी है बेबी शावर है तो ऐसे सभी इवेंट पे केक की जरूरत रहती है ना वो अड्रेस होम बेकर्स जो की कस्टमाइज़ केक बनाते हैं। उनकी बहुत डिमांड है तो अगर आप छोटे सिटी में है या बड़े सिटी में है केक की डिमांड रहने ही वाली है तो आप प्लीज़ अगर आपको लगता है की आपको अच्छा खासा केक बना लेते है या फिर अगर इतना ज्यादा अच्छा नहीं भी बनाते हैं तो आप अपनी स्किल्स को शार्क कर लीजिये यूट्यूब के वीडियो देख कर सीख लीजिए या फिर कोई कोर्स कर लीजिये लेकिन अगर आप ये बिज़नेस में जाओगे तो डेफिनेटली आप अच्छा earn करोगे।
5. Content creator/social media influencer:
कॉन्टेंट क्रिएटर्स ऑन सोशल मीडिया और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स अगर आपको लगता है कि आप कोई चीज़ में बहुत अच्छे से लिख सकते हैं तो आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं आपको लगता है कि कोई टॉपिक पे आप अच्छी इन्फॉर्मेशन प्रोवाइड कर सकते हैं ऑडियंस को तो आप अपने यूट्यूब चैनल बना सकते हैं या फिर इंस्टाग्राम पे ऐसा सोशल मीडिया काम कर सकते हैं ऐम शुर की अगर आपका कॉन्टेन्ट बहुत ही अच्छा है या सही है तो आप बहुत ही अच्छा कमा सकता है सोशल मीडिया पे।
6. Day care centre:
डेकेर सेंटर बहुत सारी वर्किंग मॉम जो है वो उनका सबसे बड़ा क्वेश्चन यही रहता है की हम बच्चे को कहाँ छोड़के जाए क्योंकि वो लोग सुपर से जाते हैं शाम को आता है तो ऐसे टाइम में अगर आपका डे केयर सेंटर है तो वहाँ पर बच्चे को छोड़कर जा सकते हैं आपको सिर्फ सुबह से शाम तक बच्चे का खयाल रखना है ऐंड इवनिंग में वो उन्हें वहाँ से लेके जाएंगे अगर आपको अपना खुद का डे केयर सेंटर नहीं खोलना है तो जो ऑलरेडी एस्टैब्लिश डेकेर सेंटर्स है उनकी फ्रेंचाइज़ लेकर आप अपना ये बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं ऐम शुर छोटी या बड़ी सिटी हो
सभी जगह पे ये चीज़ की जरूरत रहने वाली है दिन भर दिन बढ़ने ही वाली है तो आप डेफिनेटली इसके बारे में सोच सकते हैं।
7. Hobby classes:
हॉबी क्लासेस अगर आपको लगता है कि आप कोई भी चीज़ में अच्छे हैं जैसे की पेन्टिंग डान्सिंग क्राफ्टिंग योगा फिटनेस म्यूजिक कोई भी चीज़ में आपको लगता है कि आप इसमें एक्स्पर्ट है या आप किसी को अच्छा सीखा सकते हैं तो आप इसके हॉबी क्लासेज स्टार्ट कर सकते हैं ना वर्ड एस ऐसा नहीं है कि आपको फिजिकल स्पेस चाहिए आप ऑनलाइन क्लासेज स्टार्ट कर सकते हैं बच्चों के लिए ऐंड कोई भी सिटी से या फिर कोई भी कंट्री से कोई भी आपको जॉइन कर सकता है ज़ूम के थ्रू ऐन अप क्लासेज ले सकते हैं इसके लिए सिर्फ एक अच्छे मार्केटिंग की जरूरत है लोगों तक पहुंचने की जरूरत है इस बिज़नेस में कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है आपको सिर्फ घर पे बैठ के बच्चों को सीखाना है ऑनलाइन तो बहुत ही ईजी है ज़ीरो इन्वेस्टमेंट आप डेफिनिट्ली इसको एक बार सोच सकते हैं।
ये भी पढ़े- सिर्फ 50 हजार रूपये निवेश से शुरू करे ये कारोबार, होगी मोटी कमाई।